Move to Jagran APP

जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार को कोसा

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मा‌र्क्सवादी द्वारा हरियाणा में चलाए गए जन जागरण अभियान के तहत वीरवार को रतिया में शहीद उधम सिंह धर्मशाला में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद कामरेड रामचंद्र सहनाल ने की।

By JagranEdited By: Published: Fri, 12 Mar 2021 07:38 AM (IST)Updated: Fri, 12 Mar 2021 07:38 AM (IST)
जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार को कोसा
जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार को कोसा

संवाद सूत्र, रतिया :

loksabha election banner

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मा‌र्क्सवादी द्वारा हरियाणा में चलाए गए जन जागरण अभियान के तहत वीरवार को रतिया में शहीद उधम सिंह धर्मशाला में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद कामरेड रामचंद्र सहनाल ने की।

इस मौके पर सीपीआइएम के राज्य सचिव व केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड सुरेंद्र सिंह मलिक ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से जनता मोदी सरकार पर उम्मीद लगाकर चुनाव से पहले बैठी थी। आज बिल्कुल उसके उल्टा किया जा रहा है जोकि भाजपा सरकार आज पूरे देश में सार्वजनिक परिसंपत्तियों बेच रही है। लगातार पेट्रोल, डीजल व गैस के दाम बढ़ाकर तेजी से महंगाई बढ़ा रही है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। लगातार देश में गुंडागर्दी, अपराध, महिलाओं पर अत्याचार, रेप की घटनाएं बढ़ रही

हैं दूसरी तरफ देश का अन्नदाता पिछले 3 माह से ज्यादा समय बीत चुका है खेती विरोधी काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए, न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करवाने तथा सभी फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है जिसमें 300 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं लेकिन मोदी सरकार घोर संवेदनहीन साबित हो रही है। माकपा के जिला सचिव पूर्व सरपंच जगतार सिंह ने संबोधित किया।

इस मौके पर माकपा रतिया तहसील के सचिव कामरेड छत्रपाल सिंह नथवान, बीरबल सहनाल, मंगतराम, जंगीर सिंह, कामरेड वीर ड्क्षसह, प्रभु राम, रमेश रताखेड़ा, सुखविद्र सिंह, हरबंस लाल, कामरेड कुलवंत सिंह कमाना इत्यादि ने भी अपने सुझाव रखे। पार्टी तथा मेहनतकश जनता के संगठनों को मजबूत करने का फैसला किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.