Move to Jagran APP

जिले के 13 गांवों में 100 फीसद लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन की पहली डोज, मुसेअहली में 107 फीसद हुआ टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला फतेहाबाद के 146 गांवों में 90 फीसद से अधिक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है। चुका है। जिलो के 75 गांवों का प्रथम डोज का टीकाकरण 95 से 100 फीसद तथा 71 गांवों में 90 से 94 फीसद रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बाकी बचे सभी गांवों में घर-घर जाकर कोविड-19 की प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 11:29 PM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 11:29 PM (IST)
जिले के 13 गांवों में 100 फीसद लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन की पहली डोज,  मुसेअहली में 107 फीसद हुआ टीकाकरण
जिले के 13 गांवों में 100 फीसद लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन की पहली डोज, मुसेअहली में 107 फीसद हुआ टीकाकरण

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला फतेहाबाद के 146 गांवों में 90 फीसद से अधिक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है। चुका है। जिलो के 75 गांवों का प्रथम डोज का टीकाकरण 95 से 100 फीसद तथा 71 गांवों में 90 से 94 फीसद रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बाकी बचे सभी गांवों में घर-घर जाकर कोविड-19 की प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा रहा है। जिन लाभार्थियों को दूसरी डोज अभी तक नहीं लगी है उनको भी दूरभाष के माध्यम से संपर्क करके दूसरी डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिले में 13 गांव ऐसे हैं जहां टीकाकरण की प्रथम डोज 100 फीसद लग चुकी है। वहीं फतेहाबाद की शक्ति नगर व काठमंडी में 100 फीसद टीकाकरण हुआ। इसके अलावा रतिया के वार्ड 4 व टोहाना में बाजीगर मुहल्ले में 100 फीसद टीकाकरण प्रथम चरण में पूरा हो चुका है। वहीं गांव मुसेअहली ऐसा गांव है जहां 107 फीसद तक टीकाकरण हुआ है।

जिला में 18 से ऊपर आयु वर्ग के 737635 लाभार्थियों में से अब तक जिले में 738116 डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें प्रथम डोज 550256 लाभार्थियों को पहली व 187851 दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला की सभी धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि वे आमजन मानस को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए जागरूक करें, जिससे जिला का 100 फीसद टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जा सके।

--------------------------------------------- इन गांवों में 100 व इससे ज्यादा हुआ टीकाकरण गांव जनसंख्या टारगेट प्राप्त किया फीसद सुलीखेड़ा 2269 1632 1661 102 खेरपुर 620 435 435 100 ढाणी दादूपुर 794 355 355 100 निमड़ी 350 197 197 100 चबलामोरी 1654 1124 1124 100 ढाणीशेखां 781 547 560 102 बालनवाली 804 450 452 100 बरोटा 1608 902 914 101 मुसेअहली 995 554 592 107 बहलभोमियां 324 185 185 100 चंदोखुर्द 658 438 438 100 तलवाड़ा 3081 2005 2005 100 तलवाड़ी 1080 707 707 100 --------------------------------------------- जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले 146 गांवों में 90 फीसद से अधिक कोविड-19 प्रथम डोज का टीकाकरण हो चुका है। इसके लिए टीम के सभी सदस्यों व अधिकारियों को बधाई है। यह अभियान आगे भी चलाते रहे। लोगों से अपील है कि जल्द से जल्द कोरोनारोधी टीकाकरण करवा ले। डा. वीरेश भूषण, सिविल सर्जन, फतेहाबाद। --------------------------------------------- जिले के सभी केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। लोगों को फोन कर सेंटरों पर बुलाया जा रहा है। लोगों से अपील है कि जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है वो जल्द से जल्द करवा ले ताकि वो कोरोना बीमारी से अपने आप को बचा सके। डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.