Move to Jagran APP

365 दिन पहले जिले में आया था कोरोना का पहला केस, आज 5263 पहुंची संख्या

जिले में आज से एक साल पूर्व यानि छह अप्रैल को कोरोना संक्रमण का पहला केस भट्टूकलां के गांव जांडवाला बागड़ में सामने आया था। उस समय कोरोना को लेकर लोग डर भी रहे थे और नियमों का पालन कर रह थे। लेकिन अब स्थिति इसके उलट है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5263 है। चिंताजनक है कि बाजार हो या फिर स्कूल कहीं कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 07:11 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 07:11 AM (IST)
365 दिन पहले जिले में आया था कोरोना का पहला केस, आज 5263 पहुंची संख्या
365 दिन पहले जिले में आया था कोरोना का पहला केस, आज 5263 पहुंची संख्या

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

जिले में आज से एक साल पूर्व यानि छह अप्रैल को कोरोना संक्रमण का पहला केस भट्टूकलां के गांव जांडवाला बागड़ में सामने आया था।

उस समय कोरोना को लेकर लोग डर भी रहे थे और नियमों का पालन कर रह थे। लेकिन अब स्थिति इसके उलट है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5263 है। चिंताजनक है कि बाजार हो या फिर स्कूल कहीं कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही। न तो शारीरिक दूरी रखी जा रही है न ही मास्क लगाया जा रहा है। नियमों की अनदेखी का परिणाम अब देखने को मिल रहा है। जिले में अप्रैल महीने में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी है वो रूकने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना ने दस्तक दी थी उससे भी खतरनाक अब स्थिति हो रही है। जिला प्रशासन को अब कड़े कदम उठाने पड़ रहे है। सोमवार को बेशक जिलावासियों को कुछ राहत मिली है और एक भी नया केस नहीं अया है और 43 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। जिले में अब तक 4924 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं 127 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। एक्टिव केसों की संख्या 213 है।

------------------------------------------

जिले में अप्रैल 2020 से 4 अप्रैल 2021 ये रहा आंकड़ा

महीना मरीज मिले मौत

अप्रैल 1 0

मई 16 0

जून 145 0

जुलाई 201 2

अगस्त 601 10

सितंबर 1336 24

अक्टूबर 781 23

नवंबर 1196 41

दिसंबर 385 16

जनवरी 55 2

फरवरी 19 1

मार्च 358 4

अप्रैल 140 4

नोट: 5 अप्रैल तक का यह आंकड़ा है।

-----------------------------------------

कोरोना से बचाव के लिए इन नियमों की करें पालना

-घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं।

-दो गज की दूरी को बनाए रखें।

-बाहर से आने के बाद सैनिटाइजर से हाथ साफ करे।

-घर में प्रवेश करने के बाद स्नान करना चाहिए।

-जितना हो सके बाहरी वस्तुओं को स्पर्श ना करें।

----------------------------------------------

सोमवार को जिले में लगाई 3009 लाभार्थियों को वैक्सीन

कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही जिले में वैक्सीनेशन का काम भी तेज गति से चल रहा है। सोमवार को जिले में 3009 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जिले में अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है। इसके लिए किसी प्रकार का प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं है। जिले में अब तक 40 हजार लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। वही मंदिरों व गुरुद्वारा में मुनादी करवाई जा रही है कि वैक्सीन हर हाल में लगवाये ताकि वो इस बीमारी से बच सके।

-----------------------------

सोमवार को वैक्सीनेशन के आंकड़े पर डाले नजर

3009 लाभार्थियों को लगाई गई वैक्सीन

-2956 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

-53 लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज

-83 सेंटरों पर लगाई गई कोरोना वैक्सीन

-3750 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का रखा गया था टारगेट

--------------------------------------

जिले में एक साल पहले यानि 6 अप्रैल को पहला केस आया था। 365 दिनों में पांच हजार से अधिक कोरोना के मरीज आ चुके है। ऐसे में 127 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना संक्रमण अब तेज गति से फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में हर किसी को ध्यान रखना होगा, तभी हम इस संक्रमण से बच सकेंगे।

डा. विष्णु मित्तल

जिला महामारी अधिकारी फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.