Move to Jagran APP

चार दिन में डेंगू के सात रोगी मिले, 45 पहुंचा आंकड़ा

जागरण संवाददाता फतेहाबाद ठंड शुरू होने के बावजूद भी मच्छर कम नहीं हो रहे है। यही

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 07:20 AM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 07:20 AM (IST)
चार दिन में डेंगू के सात रोगी मिले, 45 पहुंचा आंकड़ा
चार दिन में डेंगू के सात रोगी मिले, 45 पहुंचा आंकड़ा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : ठंड शुरू होने के बावजूद भी मच्छर कम नहीं हो रहे है। यहीं कारण है कि डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में इस बीमारी पर अंकुश लगने की उम्मीद स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। लेकिन जिस तरह एक महीने के अंदर मामले आए है वो हैरान करने वाले है। यह आंकड़ा केवल सरकारी है। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में लोग इलाज ले रहे है। अस्पताल संचालक इनकी जानकारी तक नहीं दे रहे है। सोमवार को खानमोहम्मद में एक डेंगू का मरीज आया है। इसके अलावा पिछले चार दिनों में सात डेंगू के मरीज मिल चुके है। अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 45 हो गई है। वहीं जिले के मरीजों की संख्या 30 है। इसके अलावा 15 ऐसे लोग है जो जिले में रह रहे है लेकिन रहने वाले बाहर के है। इन सभी का टेस्ट यहां पर हुआ था। ऐसे में डेंगू का संक्रमण जिले से ही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को तेज कर दिया है। जिन गांवों में डेंगू का मरीज मिल रहा है वहां पूरे गांव का सर्वे किया जा रहा है।

loksabha election banner

------------------------

डेंगू से एक की हो चुकी है मौत

पिछले साल की तुलना में इस बार डेंगू से मरने वालों की संख्या कम है। अभी तक केवल एक ही मरीज की मौत हुई है। वहीं एक चिकनगुनिया से भी मौत हो चुकी है। वहीं भोडा होश्नाक में भी एक लड़की की मौत हुई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उसकी पुष्टि नहीं की। परिजन अब भी कह रहे है कि उसकी मौत डेंगू से हुई है। जिसके बाद अब तक इस गांव में 9 डेंगू के मरीज भी मिल चुके हैं।

--------------------------------------

फ्रीज की ट्रे व पानी की टंकी में मिल रहा डेंगू का लार्वा

जिले में डेंगू का लार्वा अधिकतर घरों में मिल रहा है। जिले में अब 1150 घरों में डेंगू का लार्वा मिल चुका है जो चिता का विषय है। यही कारण है कि अब डोर-टू-डोर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सबसे अधिक फ्रीज की ट्रे व पानी की टंकी में मिल रहा है। पानी की टंकी को लोग साफ भी नहीं कर रहे जिससे ये मच्छर पनप रहे हैं।

----------------------------------------

कहां-कितना लार्वा मिला

फतेहाबाद : 500

टोहाना : 300

भूना : 60

जाखल : 40

रतिया : 250

----------------------------------------------

डेंगू को लेकर यह है स्थिति

वर्ष मामले

2015 189

2016 38

2017 419

2018 56

2019 29

2020 45

नोट: इस साल जिले के 30 और दूसरे जिलों के 15 केस मिले है।

-------------------------------------------

आंकड़ों से समझें मलेरिया की स्थिति :

वर्ष रोगी

2013 992

2014 368

2015 107

2016 59

2017 42

2018 02

2019 05

2020 00

----------------------------

डेंगू होने के बाद ये दिखते हैं लक्षण

-मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द।

-भूख कम लगना व चक्कर आना।

-शरीर पर खसरे जैसे दानों का निकलना व लाल चकते बनना।

-तेज बुखार होना।

-सिर के अगले हिस्से में तेज दर्द होना।

-आंख के पिछले भाग में दर्द होना।

------------------------------------------------------------------------------------

डेंगू के बचाव के लिए हमारी टीम लगी है। घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जहां डेंगू का मरीज मिल रहा है उनके परिवार के लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। लार्वा मिलने वालों को नोटिस जारी किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि आसपास सफाई रखे।

डा. विष्णु मित्तल,

जिला महामारी अधिकारी, फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.