Move to Jagran APP

रिकवरी रेट 94.82 फीसद पहुंचा, 29 नए केस मिले तो 77 हुए ठीक

कोरोना की जो दूसरी लहर थी अब उसमें धीरे-धीरे ब्रेक लगने लग गया है। आंकड़ों से पता लग रहा है कि जो संक्रमण था वो अब घट गया। लेकिन लापरवाही कतई नहीं बरतनी है। यहीं कारण है कि प्रदेश सरकार ने लाकडाउन को आगे बढ़ाया है। सोमवार को जिले में 77 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी जबकि 29 नए केस पाए गए। इस समय जिले में 465 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 262 होम आइसोलेशन में है व 71 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Jun 2021 07:00 AM (IST)Updated: Tue, 08 Jun 2021 07:00 AM (IST)
रिकवरी रेट 94.82 फीसद पहुंचा, 29 नए केस मिले तो 77 हुए ठीक
रिकवरी रेट 94.82 फीसद पहुंचा, 29 नए केस मिले तो 77 हुए ठीक

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

कोरोना की जो दूसरी लहर थी अब उसमें धीरे-धीरे ब्रेक लगने लग गया है। आंकड़ों से पता लग रहा है कि जो संक्रमण था वो अब घट गया। लेकिन लापरवाही कतई नहीं बरतनी है। यहीं कारण है कि प्रदेश सरकार ने लाकडाउन को आगे बढ़ाया है। सोमवार को जिले में 77 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी, जबकि 29 नए केस पाए गए। इस समय जिले में 465 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 262 होम आइसोलेशन में है व 71 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।

जिले में अब तक 206593 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 17382 नागरिक कोविड पॉजिटिव मिले। उनमें से 16481 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। खुशी की बात यह है कि जिले के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है और यह बढ़कर 94.82 फीसद हो गया है। सोमवार को जिला में 29 नये पॉजिटिव केस पाए गए दो लोगों की कोरोना से मृत्यु भी हुई। सोमवार को फतेहाबाद शहर में 5, टोहाना शहर में 1, रतिया ग्रामीण में 10, भट्टू में 4, बड़ोपल में 4 व जाखल में 5 नए केस मिले।

----------------------------------

मृत्युदर में आई मामूली गिरावट

जिले में अब केवल मृत्यु दर को कम करना है। सोमवार को आंकड़ों पर असर भी देखने को मिला। जिले में दो लोगों की मौत भी कोरेाना से हुई है। गांव मेहूवाला में 77 साल की महिला ने अग्रोहा मेडिकल कालेज में दम तोड़ा है। वहीं हुकमावाली निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने सिरसा के निजी अस्पताल में दम तोड़ा है। जिले में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 441 पहुंच गया है। वहीं जिले में मृत्यु दर 2.54 फीसद पहुंच गई है। संक्रमण दर ओवरआल 8.41 है तो सोमवार को संक्रमण दर 3.21 फीसद रहा।

-------------------------------------

18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए नहीं मिल रही वैक्सीन

जिले में वैक्सीन का टोटा नजर आ रहा है। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन नहीं है। लेकिन 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए जिला अस्पताल में 25 हजार वैक्सीन की डोज पड़ी है। हर दिन किसी ने किसी तरह स्वास्थ्य विभाग 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगा रहे है। जिले में 60 हजार से अधिक बुजुर्गों को वैक्सीन लग गई है। वहीं 50 हजार लोगों को 45 साल से अधिक उम्र को वैक्सीन लग गई है। जब तक जिले में अधिक मात्रा में वैक्सीन नहीं मिलेगी तब तक 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन में तेजी नहीं आएगी।

---------------------------------

वैक्सीनेशन से जुड़े यह आंकड़ें भी जानें

हेल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन : 8319

फ्रंटलाइन वर्करों को लगी वैक्सीन : 3442

60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी वैक्सीन : 62238

45-59 आयु वर्ग के लोगों को लगी वैक्सीन : 53019

18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगी वैक्सीन : 36662

जिले में कुल हुआ वैक्सीनेशन : 163680

--------------------------------------------------------

सोमवार को यह रही स्थिति

हेल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन : 0

फ्रंटलाइन वर्करों को लगी वैक्सीन : 0

60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी वैक्सीन : 69

45-59 आयु वर्ग के लोगों को लगी वैक्सीन : 397

18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगी वैक्सीन : 568

जिले में कुल हुआ वैक्सीनेशन : 1034

--------------------------------------------------

जिले में अब कोरोना थम रहा है। लेकिन लापरवाही हमें नहीं करनी है। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की कमी है। लेकिन हर दिन कुछ ने कुछ वैक्सीन मिल रही है। लोगों से अपील है कि अपने आसपास जहां भी वैक्सीन लग रही है वहां जाकर वैक्सीन लगवाए।

डा. सुनीता सोखी, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.