Move to Jagran APP

पोलिग पार्टियां ईवीएम व वीवीपैट लेकर पहुंची बूथों पर, सुरक्षा कड़ी

जागरण संवाददाता टीम फतेहाबाद टोहाना रतिया वधानसभा चुनाव में पहली बार होगा जब लगातार 1

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 11:58 PM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 06:29 AM (IST)
पोलिग पार्टियां ईवीएम व वीवीपैट लेकर पहुंची बूथों पर, सुरक्षा कड़ी
पोलिग पार्टियां ईवीएम व वीवीपैट लेकर पहुंची बूथों पर, सुरक्षा कड़ी

जागरण संवाददाता टीम फतेहाबाद, टोहाना, रतिया: वधानसभा चुनाव में पहली बार होगा जब लगातार 11 घंटे मतदान होगा। इससे पहले यह फार्मूला इसी साल लोकसभा चुनाव में शुरू किया गया। इसका नतीजा भी यह रहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ गया। इससे पहले 13 विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं। इस बार 14वीं विधानसभा के चुनाव सोमवार यानी आज होंगे। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक होगा। अगर 6 बजे तक मतदाता मतदान केंद्र में आ जाता है तो चाहे रात के 8 बजे जाये वह मतदान डाल सकता है। विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों फतेहाबाद, रतिया और टोहाना की पोलिग पार्टियों की अंतिम रिहर्सल करवाकर चुनावी सामग्री देकर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है। फतेहाबाद विधानसभा के लिए चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा, रतिया विधानसभा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया और टोहाना विधानसभा के लिए लघु सचिवालय टोहाना के परिसर में पोलिग पार्टियों की रिहर्सल करवाई गई। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम और वीवीपैट 21 अक्तूबर को ही चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में जमा होंगी।

loksabha election banner

------------------------------

सुबह साढ़े 5 बजे होगी मॉक पोल

सोमवार सुबह पांच बजे तक सभी कर्मचारियों को अपने अपने बूथों पर पहुंचना होगा। साढ़े 5 बजे प्रत्येक बूथ पर एजेंट की मौजूदगी में 50 वोट डाले जाएंगे। इसके उपरांत इसे क्लीयर कर पोलिग प्रक्रिया शुरू करवाई जाए। सुरक्षा के लिए पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान उपलब्ध करवाए गए है जोकि प्रत्येक बूथ की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। मतदान के दिन मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले ईवीएम की तैयारी कर उपस्थित मतदाताओं, अभिकर्ताओं, एजेंटों के सम्मुख एक बार नमूने के तौर पर मतदान की प्रक्रिया को प्रदर्शित करना है तथा अभिकर्ताओं को यह भी स्पष्ट रूप से दिखाना है।

------------------------------

जानिए ये फोर्स होगी तैनात

-चुनावी डूटी में 2533 पुलिस, होमगार्ड और अतिरिक्त पुलिस बल

- पुलिस अधीक्षक समेत 5 डीएसपी, 13 इंस्पेक्टर, 102 एनजीओ, 158 हवलदार, 985 कांस्टेबल और 828 होमगार्ड।

- जिला में एक कंपनी सीआइएसएफ।

- एक कंपनी आरएएफ और तीन कम्पनी मिजोरम पुलिस की लगाई गई है।

- इन कंपनियों में 4 डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर, 7 एनजीओ, 3 ओआरएस, 15 चतुर्थ श्रेणी सहित 442 जवान तैनात किए गए है।

------------------------------------

ये कर्मचारी देंगे ड्यूटी :

पोलिग अधिकारी : 2800

रिर्जव अधिकारी : 280

माइक्रो ऑब्जर्वर : 364

ड्यूटी मजिस्ट्रेट : 26

सेक्टर सुपरवाइजर : 52

------------------------------------------------------

फतेहाबाद जिले में कुल बूथ : 700

फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में बूथ: 237

रतिया विधानसभा क्षेत्र में बूथ: 229

टोहाना विधानसभा क्षेत्र में बूथ : 234

------------------------------------------------

इन ट्रोल फ्री नंबर पर दे सकते है शिकायत

लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया गया। इसके अलावा वैब की सारी गतिविधियां कैमरे से देखी जा सकती है। कोई भी व्यक्ति मतदान के दौरान कोई भी अप्रिय घटना, गड़बड़ी तथा अफवाहों को फैलाने वालों की सूचना स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के नंबर 01667-230200, 230737, 230070, 230013, 230405 तथा 230606 पर दे सकता है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी सूचना दे सकता है।

------------------------------------

ये दस्तावेज दिखाकर डाल सकते है मत

मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, वे अन्य दस्तावेज दिखाकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। निर्धारित दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया कर्मचारी पहचान पत्र, बैंक व पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, हैल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक कार्यालय द्वारा पहचान पत्र तथा आधार कार्ड शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.