Move to Jagran APP

पेड़ होंगे तो ही बचेगा हमारा जीवन, सबकों पौधरोपण में करनी चाहिए भागीदारी : डीसी

शहर के न्यू ब्राइट स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किय

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Jul 2018 11:24 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jul 2018 11:24 PM (IST)
पेड़ होंगे तो ही बचेगा हमारा जीवन, सबकों पौधरोपण में करनी चाहिए भागीदारी : डीसी
पेड़ होंगे तो ही बचेगा हमारा जीवन, सबकों पौधरोपण में करनी चाहिए भागीदारी : डीसी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

शहर के न्यू ब्राइट स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि उपायुक्त डा. हरदीप ¨सह ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि अगर पेड़ रहेंगे तो हमारा जीवन बचेगा। इसलिए हम सबकों भागीदारी करनी होगी। चंडीगढ़ शहर की तरफ आप चले जाओ वहां केवल हरियाली ही नजर आएगी। लेकिन हमारे यहां नहीं है। इसकी भरपाई हम कर सकते है। अगर आज से ही प्रण ले कि हम एक पेड़ अवश्य लगाएंगे तो यह समस्या दूर हो जाएगी। उपायुक्त ने बच्चों को पेड़ वितरित किए और अपने घर पर लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर चेयरमैन बलजीत यादव व वीएल यादव मौजूद थे।

----------------

नथवान में किया पौधरोपण

गांव नथवान में ग्राम पंचायत की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव के सरपंच, पंचों व ग्राम सचिव ने पौधरोपण किया गया। सरपंच ने इस अवसर पर

ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने और पौधों की सार संभाल करने का आहवान किया। सरपंच गुरप्रीत गिल ने कहा कि गांव में अब तक 500 से अधिक पौधे लगाए जा चुके है। पांच हजार पौधे गांव में लगाए जाएंगे। पंचायती जमीन पर पौधे लगाए जाएंगे ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो। इस अवसर पर पंच सुखचैन, नवदीप कौर, बूटा ¨सह, परमिला कौर, गुरजंट ¨सह, सीमा रानी व ग्राम सचिव हरबंस लाल ने पौधरोपण किया।

------------------------

भट्टूकलां की नंदीशाला में किया पौधरापेण

शहर की समाजसेविका सुशीला सहारण ने अपनी बहन अनिता साइ व राजा राम के साथ नंदीशाला में पौधरोपण किया। इस दौरान करीब दस से अधिक पौधे लगाए। सुशीला सहारण ने कहा कि वे समय समय पर ऐसे अभियान चलाती रहती है। दैनिक जागरण ने जो अभियान चलाया है वो शानदार है। इस तरह के अभियान देखकर ही पौधे रोपित करने का मन बनाया है। उन्होंने बताया कि नंदीशाला में पौधों की कमी थी। यहां पर कुछ फलदार पौधे लगाए ताकि इसका फल लोगों को मिल सके।

------------------------

टोहाना में आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाये औषधीये पौधे

टोहाना में पतंजलि योग समिति फ तेहाबाद द्वारा आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे जड़ी-बूटी सप्ताह के तहत जगह-जगह आंवला, एलोवेरा, गिलोय, तुलसी, नीम, अर्जुन, आम, अमरूद, जामुन आदि के औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत सोमवार को पतंजलि योग समिति फतेहाबाद के जिला प्रभारी मनदीप योगी ने पूरी टीम के साथ सिविल अस्पताल में पौधरोपण किया। जिसका शुभारंभ एसएमओ डा. सतीश गर्ग ने स्वयं पौधारोपण करके किया। इस अवसर पर नगर परिषद के वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि र¨वद्र मैहता भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके उपरांत उन्होंने ओम स्टडी सर्कल संस्थान पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने हमारे जीवन में जड़ी-बूटियों के महत्व को समझाया। वहीं इसके अंतर्गत जिला प्रभारी ने हरिद्वार में होने वाले योग प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार जाने वाले साधकों को सहयोग प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी र¨वद्र गोयल, बल¨वद्र ¨सह, तरुण मैहता, जिम्मी पाहवा, भूपेंद्र ¨सह, अनीता मैहता, सोनिया गोयल, चंदन आर्य , र¨वद्र कुमार आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.