Move to Jagran APP

71 केंद्रों पर होगी हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा, तीन परीक्षा केंद्र संवेदनशील

जागरण संवाददाता फतेहाबाद हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा को नकल

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Mar 2020 11:31 PM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2020 06:21 AM (IST)
71 केंद्रों पर होगी हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा, तीन परीक्षा केंद्र संवेदनशील
71 केंद्रों पर होगी हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा, तीन परीक्षा केंद्र संवेदनशील

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा को नकल रहित करवाने के लिए जी जान से लगा हुआ है। पहली परीक्षा 3 मार्च को होगी। जिले में इस बार 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन सेंटरों में दसवीं व बारहवीं के 29,011 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने दावा किया था कि सभी केंद्रों में सीसी कैमरे लगे होने चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है। जिले में केवल 30 परीक्षा केंद्रों में सीसी कैमरे लगे हुए है। सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही है। हालांकि ग्रामीणों क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र भी बहुत कम है। जिले के तीन ऐसे स्कूलों को शिक्षा विभाग ने संवेदनशील घोषित किया है।

इन स्कूलों में विभाग के अधिकारियों की पैनी नजर होगी। अधिकारियों का मानना है कि यहां पर अधिक नकल करने का डर रहता है। इसलिए इन परीक्षा केंद्र में स्थानीय अधिकारी परीक्षा के दौरान मौजूद रहेंगे। वहीं पल-पल की रिपोर्ट भी अधिकारियों को मिलती रहेगी।

जिले के तीनों उपमंडल में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। फतेहाबाद उपमंडल में सबसे अधिक 39, टोहाना में 24 तथा रतिया में 9 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया है। गांव बैजलपुर, गाजूवाला व म्योंदकलां में शिक्षा विभाग ने पहली बार सेंटर बनाया है। इसके अलावा रतिया शहर के पिछली बार से 4 सेंटर कम कर दिए गए हैं। रतिया में घटाए गए सेंटरों को दूसरे सेंटरों में तबदील कर दिया गया है।

-------------------------------------

आंकड़ों पर एक नजर

परीक्षा शुरू : 3 मार्च

कुल परीक्षा केंद्र : 71

फतेहाबाद में केंद्र : 38

टोहाना में केंद्र : 24

रतिया में केंद्र : 9

उड़नदस्ते की टीम : 12

एक कमरे में बच्चों की संख्या : 24

बड़ा कमरा है तो बच्चों की संख्या : 48

दसवीं की परीक्षा देंगे विद्यार्थी : 18,084

बारहवीं की परीक्षा देंगे विद्यार्थी : 10,927

परीक्षा केंद्र में अधीक्षक : 71

रिर्जव रखे गए अधीक्षक : 10

पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात : 223

-------------------------------------------------

ये परीक्षा केंद्र हैं संवेदनशील

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहला।

-लार्ड कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना।

-------------------------------------

टोहाना खंड में ये बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,अकांवाली।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अमानी।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बुवान।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बोस्ती।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चंदड़कलां।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धारसूल।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गाजूवाला।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, इंदाछोई।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जमालपुरशेखा।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाखलमंडी।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कन्हड़ी।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुलां।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पारता।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, समैन।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शक्करपुरा।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना।

-दुर्गा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना।

- आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना।

--------------------------------------------------

रतिया खंड में ये बनाए गए सेंटर

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बलियाला।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हड़ोली।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लांबा।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मड़।

-भारती निकतेन स्कूल, रतिया।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतिया।

-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,रतिया।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्ताखेड़ा।

----------------------------------------

फतेहाबाद खंड में इन स्कूलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिरडाना।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीघड़।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भोडियाखेड़ा।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चिदड़।

----------------------------------

भट्टू खंड में ये बनाए गए परीक्षा केंद्र

-राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, भट्टू।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भट्टू।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांडवाला बागड़।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खाबड़ाकलां।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पीलीमंदोरी।

-----------------------------------------------

भूना खंड में इन स्कूलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र

-राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बैजलपुर।

-राजकीय कन्या विद्यालय, भूना।

-भारत शिक्षा स्कूल, भूना।

-न्यू सन राइज स्कूल, भूना।

-लार्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोरखपुर।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांडली।

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नहला।

---------------------------------------------------

सीसी कैमरे नहीं वहां पर स्पेशल अधिकारी रखेंगे नजर

जिन स्कूलों में सीसी कैमरे नहीं है वहां पर अधिकारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। जिले के 30 ऐसे स्कूल है जहां सीसी कैमरे नहीं है। ऐसे में यहां पर कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिन अध्यापकों की ड्यूटी लगी हुई है उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाने दिया जाएगा। अगर मोबाइल लेकर गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं बच्चों के भी जूते पहले ही उतरवा लिए जाएंगे ताकि उन्हें परीक्षा करने में दिक्कत ना आए।

-----------------------------------------

डीसी ने परीक्षा अधीक्षक की ली बैठक

परीक्षा को नकल रहित करवाने के लिए उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता व जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने परीक्षा अधीक्षक की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि किसी भी सेंटर पर नकल नहीं होनी चाहिए। अगर नकल पकड़ी जाती है तो उसी समय इन्हें हटा दिया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा संवेदनशील सेंटरों पर थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे ताकि यहां पर नकल को रोका जा सके। समय-समय पर उड़नदस्ते की टीम निरीक्षण करेगी।

-----------------------------------------

परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार जिले में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पिछले साल भी इतने ही थे। इस बार रतिया में कुछ सेंटर कम किये हैं तो दूसरे क्षेत्रों को शामिल कर लिया गया है। भूना खंड के तीन स्कूलों को संवेदनशील माना गया है। इसलिए वहां पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से धारा 144 लागू कर दी गई है। हमारे जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में नकल भी नहीं होती जो पहले होती थी फिर भी अधिकारी नजर रखेंगे।

दयानंद सिहाग,

जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.