Move to Jagran APP

संक्रमण से बचाव को आयु सीमा खत्म करके सबका टीकाकरण किया जाए

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देश पर जिला इकाई ने कोरोना महामारी को लेकर सरकार पर ढुलमुल कार्यप्रणाली का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री परमवीर सिंह व जिला कोआर्डिनेटर अरविन्द शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में जिला पदाधिकारी लोक निर्माण विश्राम गृह में एकत्रित हुए। इसके बाद लघु सचिवालय पहुंच नगराधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कोविड के सभी टेस्ट व इलाज निश्शुल्क करवाने वैक्सीनेशन में आयु सीमा खत्म कर टीकाकरण तेज करने जैसी मुख्य मांगें रखीं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 05 Jun 2021 07:04 AM (IST)Updated: Sat, 05 Jun 2021 07:04 AM (IST)
संक्रमण से बचाव को आयु सीमा खत्म करके सबका टीकाकरण किया जाए
संक्रमण से बचाव को आयु सीमा खत्म करके सबका टीकाकरण किया जाए

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देश पर जिला इकाई ने कोरोना महामारी को लेकर सरकार पर ढुलमुल कार्यप्रणाली का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री परमवीर सिंह व जिला कोआर्डिनेटर अरविन्द शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में जिला पदाधिकारी लोक निर्माण विश्राम गृह में एकत्रित हुए। इसके बाद लघु सचिवालय पहुंच नगराधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कोविड के सभी टेस्ट व इलाज निश्शुल्क करवाने, वैक्सीनेशन में आयु सीमा खत्म कर टीकाकरण तेज करने जैसी मुख्य मांगें रखीं।

इससे पूर्व रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए जिला पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया, जिला कोआर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, महिला विग जिलाध्यक्ष कृष्णा पूनिया आदि ने मुख्य रूप से संबोधित किया। नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले वर्ष जब कोरोना महामारी देश में फैलना शुरू हुई तो भाजपा सरकार ने इसकी रोकथाम के ठोस प्रबंध करने के बजाय, लोगों को ताली-थाली बजा कर महामारी से छुटकारा पाने जैसे भ्रमजाल में उलझाने का काम किया। अन्य देशों ने जहां पहली लहर में ही महामारी की गंभीरता को भांप कर वैक्सीनेशन का काम तेज किया तो हमारे देश की सरकार ने पश्चिम बंगाल के चुनाव को प्राथमिकता देते हुए देश को महामारी की दूसरी लहर में धकेलने का काम किया। अब जब अकेले हरियाणा प्रदेश में लाखों लोग कोरोना महामारी में मारे जा चुके हैं, हजारों लोग अभी भी जिदगी व मौत की जंग लड़ रहे हैं। इन सबके बावजूद भाजपा सरकार इस महामारी में लोगों के इलाज प्रबंधन मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। राहत देने के बजाय, हरियाणा प्रदेश में भाजपा-जजपा सरकार ने कोरोना इलाज को महंगा करके आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया। इसके अलावा वैक्सीनेशन का काम भी प्रदेश में भगवान भरोसे चल रहा है। अस्पतालों में वैक्सीन का स्टाक लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा, जो स्टाक उपलब्ध है उसके टीकाकरण का कार्य भी बेहद सुस्त गति से हो रहा है। कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन के जरिए मांग उठाई कि लोगों का कोरोना इलाज निश्शुल्क हो, साथ ही संक्रमण से बचाव को आयु सीमा खत्म करके सबका टीकाकरण एक साथ किया जाए, ताकि देश-प्रदेश कोरोना की तीसरी लहर का मजबूती से सामना करने में सक्षम हो सके। यदि सरकार ने महामारी को रोकने में अपने ढुलमुल रवैये को नहीं बदला तो तीसरी लहर का सामना भी जनता को जल्दी ही करना पड़ सकता है।

इस अवसर पर जिला कोआर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सरदार अमरदीप सिंह बराड़, महिला विग जिलाध्यक्ष कृष्णा पूनिया, सुधीर गोदारा, रमन खोखर, विनोद सिगला, भीम नारंग, राजेश गांधी, मंगतराम लालवास, देवराज हडोली, नवीन भरपूर, सेवा सिंह अहरवां, बलदेव सिंह अहरवां, जगदीश कलेर रतिया, कुलदीप बैजलपुरिया, पवन चुघ भूना, रविन्द्र सरपंच, महादेव नंबरदार, निहाल सिंह मताना, नवनीत गोदारा, एडवोकेट सीताराम बैनीवाल, राम तीर्थ, शम्मी रत्ति, जैकी टोहाना, कर्मसिंह हुकमावाली, एडवोकेट इन्द्र सिहाग, सुधीर सहारण आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.