Move to Jagran APP

हमारी तैयारी पूरी, हालात सामान्य होते ही करवा देंगे चुनाव : दुष्यंत

जागरण संवाददाता फतेहाबाद पंचायतों के चुनाव समय पर होंगे। इसके लिए हमारी तैयारी पूरी

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Jun 2020 07:52 AM (IST)Updated: Tue, 23 Jun 2020 07:52 AM (IST)
हमारी तैयारी पूरी, हालात सामान्य होते ही करवा देंगे चुनाव : दुष्यंत
हमारी तैयारी पूरी, हालात सामान्य होते ही करवा देंगे चुनाव : दुष्यंत

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : पंचायतों के चुनाव समय पर होंगे। इसके लिए हमारी तैयारी पूरी है। फिलहाल हालत को देखकर निर्णय लिया जाएगा। हरियाणा के पंचायती चुनाव से पहले बिहार में चुनाव होने है। यदि बिहार में चुनाव होते है तो यहां भी होंगे, यदि बिहार में नहीं होते तो यहां भी नहीं होंगे। यह बात हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहीं। वे सोमवार को गांव जांडली कलां में पूर्व सरपंच भले राम के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके उपरांत डिप्टी सीएम ने जांडली खुर्द में ज्ञानी राम के पुत्र के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी। इसके अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव जांडली खुर्द में ही जनसमस्याएं सुनीं और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि हरियाणा के सोहना में 170 एकड़ भूमि पर जापानी कंपनी जेबीएल 7500 करोड़ रुपये का निवेश करके भारत की पहली सबसे बड़ी लिथियम बैट्री बनाने का कारखाना लगाएगी। इस कारखाना के लगने से हजारों युवकों को रोजगार मिलेगा। पंचायतों का कार्यकाल जुलाई 2020 में पूरा हो रहा है। तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। पंचायतों में विकास कार्यों के लिए निर्माण सामग्री के रेट विभिन्न खंडों में अलग-अलग होने के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में मंडलायुक्तों को निर्देश दिए गए है कि वे जिलानुसार निर्माण सामग्री के रेट निर्धारित करें, ताकि उनमें किसी प्रकार का अंतर न हों। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान किए गए लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में डीआइसी के माध्यम से एक विशेष नोडल अधिकारी लगाए गए है, जो आत्म-निर्भर भारत योजना के तहत उद्योगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने, उसकी निगरानी करने और उन्हें सहायता देने के लिए काम करेंगे।

इस मौके पर जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली, फतेहाबाद हलका शहरी प्रधान विकास मेहता, एसडीएम संजय बिश्नोई, डीईओ दयानंद सिहाग, तहसीलदार विजय कुमार, बीडीपीओ महेन्द्र सिंह नेहरा, इनसो जिलाध्यक्ष जतिन खिलेरी, विनोद बबली, सरपंच बसाउराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

----------------

इस बार हर हाल में खरीदी जाएगी पराली

पिछले वर्ष पराली प्रबंधन में प्रदेश सरकार ने बेहतर व्यवस्था की थी और किसानों से 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पराली खरीदी गई थी। हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश था, जिसने एनजीटी में लिखित में दिया था कि हरियाणा प्रदेश के किसानों से पराली खरीदेगा। पानीपत में वेस्ट टू एनर्जी का प्लांट शुरू भी किया गया है। प्रदेश के अन्य स्थानों पर जल्द से जल्द वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कोई व्यक्ति अगर यह प्लांट लगाना चाहता है तो सरकार उसको सुविधा उपलब्ध करवाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.