Move to Jagran APP

कोरोना के केस घटे, मृत्यु दर में नहीं आ रही कमी, स्वास्थ्य विभाग परेशान

जिले में कोरोना संक्रमण पर कुछ कम हुआ है। लेकिन मृत्यु दर पर अब भी अंकुश लगना बाकी है। जिले में हर दिन किसी ने किसी की मौत हो रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 93.04 फीसद हो गया है। अब 776 एक्टिव केस बचे। बुधवार को 86 नये पॉजिटिव केस मिले जबकि 214 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Jun 2021 07:00 AM (IST)Updated: Thu, 03 Jun 2021 07:00 AM (IST)
कोरोना के केस घटे, मृत्यु दर में नहीं आ रही कमी, स्वास्थ्य विभाग परेशान
कोरोना के केस घटे, मृत्यु दर में नहीं आ रही कमी, स्वास्थ्य विभाग परेशान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

जिले में कोरोना संक्रमण पर कुछ कम हुआ है। लेकिन मृत्यु दर पर अब भी अंकुश लगना बाकी है। जिले में हर दिन किसी ने किसी की मौत हो रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 93.04 फीसद हो गया है। अब 776 एक्टिव केस बचे। बुधवार को 86 नये पॉजिटिव केस मिले, जबकि 214 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए।

जिला फतेहाबाद में अब तक 201443 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए है। जिनमें से 17132 नागरिक कोविड पॉजिटिव मिले। उनमें से 15940 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिला में इस समय 776 एक्टिव केस है, जिनमें से 496 होम आइसोलेशन में हैं व 92 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। बुधवार को चार लोगों की जान भी गई है।

------------------------------------------------

मृत्यु दर में नहीं आ रही कमी

जिले में मृत्यु दर कम नहीं हो रहा है। हालांकि अप्रैल के अंतिम सप्ताह व मई के पहले सप्ताह में जो मृत्यु दर था उसमें कमी आई। पहले जिले में 3 फीसद तक मृत्यु दर पहुंच गया था। लेकिन पिछले दिनों यह दर 2.30 फीसद तक आ गई थी। लेकिन अब जिले में लगातार कोरोना से मौत होने से मृत्यु दर 2.46 फीसद तक पहुंच गई है। जिले में अब तक 421 लोगों की मौत हो गई है। जिले में अब 92 मरीज अस्पताल में भर्ती है। इनमें से 58 लोग अस्पताल में तो 34 लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज ले रहा है। वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड व वेंटिलेटर बेड खाली हो रहे हैं। अरोडवंश धर्मशाला में 50 बेड का अस्पताल बनाया गया था। यहां पर करीब तीन ही मरीजों ने इलाज लिया है।

---------------------------------

बुधवार को इन लोगों की हुई मौत

-दरियापुर निवासी 70 साल के बुजुर्ग ने सरकारी अस्पताल में तोड़ा दम

-रतिया निवासी 70 साल के बुजुर्ग ने रतिया के अस्पताल में तोड़ा दम

-अयाल्की निवासी 66 साल के बुजुर्ग ने फतेहाबाद के प्राइवेट अस्पताल में तोड़ा दम।

-फतेहाबाद निवासी 48 साल के व्यक्ति ने प्राइवेट अस्पताल में तोड़ा दम

------------------------------------------

बुधवार को यह रही स्थिति

खंड मरीज आए अब तक मिले

फतेहाबाद शहर 11 4524

टोहाना शहर 5 2337

रतिया शहर 8 1029

रतिया ग्रामीण 19 1952

भट्टू 18 2728

बड़ोपल 3 866

भूना 12 2176

जाखल 10 1420

कुल 86 17132

----------------------------------------------

वैक्सीनेशन का अभियान किया तेज

जिले में वैक्सीनेशन का अभियान तेज कर दिया गया है। जिले में पिछले दो दिनों से 23 केंद्रों पर वैक्सीन लग रही है। पहले केवल 45 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन अब 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कुछ केंद्रों पर वैक्सीन लग रही है। जिले में अब भी 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीन का टोटा है। स्वास्थ्य विभाग अब वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित करेगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुछ लोगों को वैक्सीन डोज का समय पूरा हो गया है लेकिन लोग आ नहीं रहे है।

-----------------------------------

अब इन आंकड़ों पर डाले नजर

जिले में अब तक लगी वैक्सीन : 158192

जिले में हेल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन : 8319

फ्रंटलाइन वर्करों को लगी वैक्सीन : 3434

60 साल से अधिक आयु के लोगों को लगी वैक्सीन : 61963

45 से 59 साल के अधिक लोगों को लगी वैक्सीन : 51365

18 साल से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन : 33111

------------------------------------------------------

जिले में कोरोना के केस में कमी आ रही है। मृत्यु दर भी आने वाले दिनों में कम हो जाएगी। लोगों से अपील है कि लापरवाही ना बरते। अब कोरोना संक्रमण पूरी तरह गया नहीं बल्कि यह कभी भी बढ़ सकता है। ऐसे में जो नियम पहले अपना रहे थे वो ही जारी रखे।

डा. वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.