Move to Jagran APP

बिना कोई व्यवस्था किए छह कालोनियों में सफाई का बनाया था रोस्टर, कर्मचारी व अधिकारी आमने-सामने

जागरण संवाददाता फतेहाबाद पहले ही कर्मचारियों की कमी से जूझ रही फतेहाबाद नगरपरिष

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 May 2022 10:45 PM (IST)Updated: Mon, 16 May 2022 10:45 PM (IST)
बिना कोई व्यवस्था किए छह कालोनियों में सफाई का बनाया था रोस्टर, कर्मचारी व अधिकारी आमने-सामने
बिना कोई व्यवस्था किए छह कालोनियों में सफाई का बनाया था रोस्टर, कर्मचारी व अधिकारी आमने-सामने

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

पहले ही कर्मचारियों की कमी से जूझ रही फतेहाबाद नगरपरिषद की सीमा में 6 ओर कालोनियों को शामिल किया गया है। प्रशासन द्वारा बिना कोई व्यवस्था किए इन कालोनियों में सफाई का फरमान लागू किए जाने पर नगरपालिका कर्मचारी संघ ने रोष जताया है। नगरपालिका कर्मचारी संघ फतेहाबाद इकाई की बैठक सोमवार को नगरपरिषद कार्यालय में हुई। जिसके बाद फैसला लिया गया है कि जब तक नप प्रशासन व्यवस्था नहीं करता तब तक सफाई कैसे होगी। ऐसे में अब नगरपरिषद प्रशासन व कर्मचारी संघ के सदस्य आमने सामने हो गए है। अधिकारी दावा कर रहे है कि सरकार के आदेश है। लेकिन कर्मचारियों की एकता होने के कारण प्रशासन को वापस यह फैसला लेना पड़ सकता है। कर्मचारियों ने सीधे तौर पर एलान कर दिया है कि अगर फैसला वापस नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो हड़ताल की जाएगी। वही डंपिग साइट पर ओवरफ्लो होने के कारण कूड़ा डालने के लिए जगह तक नहीं मिली। ऐसे में दोपहर 12 बजे कूड़ा प्वाइंट से कूड़ा उठाते रहे। नप अधिकारियों ने दावा किया है कि मंगलवार को कोई दिक्कत नहीं आएगी।

दरअसल फतेहाबाद शहर की नए सिरे से वार्डबंदी की गई थी। जिसमें छह कालोनियां गांव में शामिल थी उन्हें शहर में शामिल कर लिया गया है। शहर में शामिल हुई कालोनी हरनाम सिंह कालोनी, कालीदास कालोनी, हंस कालोनी, आजाद नगर, कीर्ति नगर व स्वामी नगर शामिल है। लेकिन आज तक इन कालोनियों में सफाई करने के लिए कर्मचारी नहीं जा रहे है। बैठक में यह लिया गया निर्णय

सोमवार को नगरपरिषद कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान अमित कुमार ने की व संचालन सचिव सतबीर सहारण ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान अमित कुमार ने बताया कि फतेहाबाद में नए परिसीमन में छह कालोनियों को नगरपरिषद की सीमा में शामिल किया गया है। इन कालोनियों की सफाई व्यवस्था का आदेश प्रशासन द्वारा दे दिया गया है परंतु इस काम को लेकर नगरपरिषद प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था न किए जाने से कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद की पुरानी सीमा में कर्मचारियों का पहले ही टोटा है। सभी सफाई कर्मचारियों पर काम का भारी बोझ है। इसके अलावा शहर से कूड़े को उठाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है। इसके बावजूद प्रशासन ने बिना कुछ व्यवस्था किए इन 6 अन्य कालोनियों की सफाई का आदेश दे दिया है जोकि बिना कर्मचारियों के संभव नहीं है। इन कालोनियों के लिए नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए और कूड़ा उठाने के लिए साधनों की व्यवस्था की जाए ताकि इन कालोनियों में सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो सके। नप सफाई का देगा टेंडर

नगरपरिषद के अधिकारियों ने अब केवल विकल्प के तौर पर व्यवस्था बनाई है। अधिकारियों का कहना है कि अब केवल टाटा एस इन कालोनियों में जाएगी और कुछ जगह सफाई भी होगी। लेकिन इसके लिए टेंडर लगाया जा रहा है। टेंडर के तहत इन कालोनियों में 20 कर्मचारी लगेंगे। उनके पास पांच टाटा एस व तीन ट्रैक्टर ट्राली होनी चाहिए। ऐसे में यही एजेंसी डोर-टू-डोर जाकर कूड़ा उठाएगी। अब इन कालोनियों में सबसे बड़ी समस्या सफाई की है। फतेहाबाद नगरपरिषद के पास संसाधन

संसाधन चाहिए मौजूद

कर्मचारी 300 165

साइकिल रेहड़ी 100 50

ट्रेक्टर ट्राली 5 02

टाटा एस 25 12 इन आंकड़ों पर डालें नजर

शहर से प्रतिदिन निकल रहा कूड़ा : 35 टन

पहले थे वार्ड : 25

कुल जनसंख्या : 90,485

जनरल : 47017

एससी : 19631

बीसी : 23837

नई कालोनियों की जनसंख्या : 10,000 सरकार के आदेश है कि शहर में शामिल हुई कालोनियों में सफाई हो। दूसरी व्यवस्था की जा रही है। जब तक दूसरी व्यवस्था नहीं होती तब तक कर्मचारियों को सफाई के लिए जाना पड़ेगा।

मुकेश शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक नगरपरिषद फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.