Move to Jagran APP

पहले दिन 42 किसानों की खरीदी 568 क्विटल सरसों की फसल

संवाद सूत्र भूना/भट्टू सरकार के दिशानिर्देशानुसार जिले में भी सरसों की सरकारी खरीद

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 11:18 PM (IST)Updated: Thu, 16 Apr 2020 06:19 AM (IST)
पहले दिन 42 किसानों की खरीदी 568 क्विटल सरसों की फसल
पहले दिन 42 किसानों की खरीदी 568 क्विटल सरसों की फसल

संवाद सूत्र, भूना/भट्टू :

loksabha election banner

सरकार के दिशानिर्देशानुसार जिले में भी सरसों की सरकारी खरीद शुरू हुई, लेकिन पहले दिन अधिकारियों ने सिर्फ 42 किसानों से 568 क्विंटल सरसों की ही खरीद हुई। भूना की अनाज मंडी में तीन खरीद केंद्र होने के बाद भी सिर्फ 16 किसानों से सरसों खरीदी गई। इसी तरह भट्टू अनाज मंडी में दोनों शिफ्टों में 26 किसानों से सरसों की सरकारी खरीद की गई। दोनों मंडियों में सरकारी खरीद ऐसे ही होती रही तो कई महीने तक ही किसान से सरसों नहीं खरीदी जाएगी। इसकी वजह है कि जिले में 11 हजार 438 किसानों ने अपना आनलाइन पंजीकरण करवाया हुआ हैं। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर दी गई जानकारी के अनुसार जिले में 22 हजार हेक्टेयर में सरसों बोई हुई थी। सरकार तो सरसों को 4425 रुपये में खरीद रही है, वहीं प्राइवेट व्यापारी 3500 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीद रहे हैं।

-----------------------

भूना में खरीदी गई 128 क्विंटल सरसों :

कोरोना वायरस के मध्यनजर मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए। मंडी के दोनों मुख्य गेटों पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की थी। कमेटी के अधिकारियों का दावा है कि उनकी तरफ से पहले दिन 50 किसानों को कूपन जारी किए गए। जिसमें से केवल 40 किसान ही ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से सरसों की फसल लेकर पहुंचे। उनमें से नमी के कारण 16 किसानों से सरसों 128 क्विंटल सरसों की खरीद हुई। बाकि 24 किसान की सरसों में नमी अधिक होने के चलते वापस भेज दिया।

------------------------------

किसानों का जांचा स्वास्थ्य, हुई स्क्रिनिग :

मंडी के प्रवेश द्वार पर ही डिजिटल मशीन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का तापमान जांचा। जबकि सेनेटाईजर के द्वारा हाथ भी धुलवाए जा रहे थे। पुलिस प्रशासन पूरे दिन मंडी के गेट पर व खरीद केंद्र पर तैनात रहा, जो किसानों व मजदूरों के साथ-साथ व्यापारियों को भी सामाजिक दूरी के प्रति अलर्ट करता रहा। मार्किट कमेटी के सचिव ईश्वर ढाका व कोप्रेटिव सोसायटी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर शेड़ तले लगी सरसों की ढेरियों की नमी जांची और 8 फीसदी से अधिक नमी वाले ढेरियों की तुलवाई नहीं करवाई गई।

---------------------------------

8 फीसद अधिक नमी होने से आई परेशानी :

भटटू कलां हिसार रोड़ पर कपास मंडी में किसान सुबह 8 बजे ही अपनी फसल लेकर आना शुरू हो गए। इस खरीद कार्य के पहले दिन हैफेड़ के डीएम दर्शन कुमार, डीएसपी सुनील, मार्केट कमेटी सचिव दिलावर सिंह, थाना प्रभारी मनदीप मौके पर व्यवस्था बनाने को लेकर डटे रहे। इस दौरान विधायक दुड़ाराम ने सरसों की तुलाई शुरू करवाई। सुबह की शिफ्ट में 25 किसानों को ही कूपन जारी हुआ। जिसमें 14 किसानों की 250 क्विंटल सरसों खरीदी। वहीं दोपहर की शिफ्ट में 12 किसानों से 190 क्विंटल सरसों खरीदी गई।

----------------------------

किसानों को आई परेशानी, बोले अधिकारी जानबूझकर कर रहे परेशान :

अनाज मंडी में किसान गमछा से मुंह ढक कर खरीद केंद्र पर पहुंचे। हालांकि मंडी में किसानों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था थी। परंतु किसान सरसों तुलवाने के लिए आए थे। परंतु सरसों की खरीद अधिक नमी के नाम पर नहीं खरीदी जा रही थी। गांव ढाण्ड के किसान अशोक कुलड़ियां ने बताया कि उसने ढाई एकड़ की फसल को ऑनलाइन किया हुआ था। आज उसे 7 क्विंटल फसल लाने की अनुमति दी हुई थी । जब फसल लेकर आया तो उसका गेट पास 6 क्विंटल का ही काटा गया। उसे एक क्विंटल उसे वापस ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। गांव ढांड के किसान दशरथ ने बताया कि उसने अपने 7 एकड़ फसल को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। से 25 क्विंटल सरसों लेकर आने की अनुमति थी। लेकिन उसका 15 क्विंटल का ही गेट पास काटा गया। जबकि प्रत्येक किसान की 40 क्विंटल 1 दिन में सरसों खरीद की अनुमति है।

------------------------- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान पटवारी द्वारा जो वेरिफिकेशन की हुई है। उसी अनुसार प्रति एकड़ 8 क्विंटल के हिसाब से किसान की फसल ली जा रही है। किसी भी तरह का यहां कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। फिर भी कोई अगर दिक्कत होगी तो उसे दूर किया जाएगा। बृहस्पतिवार से प्रतिदिन 100 किसानों की सरसों खरीदी जाएगी। इसके लिए सुबह 50 तो शाम को 50 किसानों को कूपन जारी होगा।

दिलावर सिंह,सचिव, मार्केट कमेटी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.