Move to Jagran APP

जिले में डेंगू के मिले 18 नए केस,

जागरण संवाददाता फतेहाबाद फतेहाबाद जिला डेंगू के केस मामले में प्रदेश में टाप पर है। श्

By JagranEdited By: Published: Sat, 30 Oct 2021 10:34 PM (IST)Updated: Sat, 30 Oct 2021 10:34 PM (IST)
जिले में डेंगू के मिले 18 नए केस,
जिले में डेंगू के मिले 18 नए केस,

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:

loksabha election banner

फतेहाबाद जिला डेंगू के केस मामले में प्रदेश में टाप पर है। शनिवार को 18 नए केस मिले। लेकिन एक दिन में इतने केस मिलना बड़ी बात है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है। इसका मुख्य कारण ये है कि पिछले कई दिनों से लगातार 50 से अधिक केस आ रहे है। ऐसे में पिछले तीन दिनों से आधे केस आने शुरू हुए है। स्वास्थ्य विभाग मान रहा है कि डेंगू का जो दौर था वो अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ा बेशक डेंगू कम होने की तरफ इशारा कर रहा है, लेकिन हकीकत में ऐसा अभी कुछ नहीं है। नागरिक अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है, लेकिन यहां पर न तो मरीजों को सही तरीके से इलाज मिल रहा है और न ही बेड मिल रहे। शनिवार को करीब चार मरीज आए, लेकिन बेड न होने के कारण दवाइयां देकर वापस भेज दिया गया। मरीजों का कहना है कि इलाज न मिलने के कारण अब वापस जा रहे है। जिले में शनिवार को 18 नए केस के साथ ही अब आंकड़ा 618 हो गया है।

----------------------------------------

सैंपल देने वालों की लगी रहती है लाइन

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में डेंगू टेस्ट मुफ्त में किया जाता है। ऐसे में यहां पर टेस्ट करवाने वालों की भीड़ भी अधिक रहती है। शनिवार को भी ऐसा देखने को मिला। हर दिन 150 से अधिक सैंपल लिए जा रहे है जिनकी रिपोर्ट भी दो दिनों के बाद आ रही है। यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि हर दिन डेंगू का टेस्ट करवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को अब भी सचेत होने की जरूरत है। अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दे। अगर कोई लापरवाही बरतेगा तो इसके परिणाम भी गंभीर भुगतने पड़ेंगे। इन आंकड़ों पर डालें नजर

जिले में अब तक मिले मरीज : 658

शनिवार को मिल नए केस : 18

नोटिस जारी किया गया : 25

अस्पताल में भर्ती मरीज : 104

अस्पताल में सैंपल देने के दौरान पाजिटिव मिले : 554

स्वास्थ्य विभाग ने लिए अब तक सैंपल : 2362 अब जाने शनिवार को कितने जगह की जांच और कहां मिला लार्वा

कहां की जांच कितनी की लार्वा मिला

घरों की जांच 1719 25

कूलर की जांच 271 02

पानी टैंक की जांच 1178 12

पानी होदी की जांच 138 03

गमलों की जांच 715 04

बाहर पड़े पानी की जांच 941 04 पिछले छह सालों में डेंगू व मलेरिया के ये मिले थे मरीज

वर्ष डेंगू मरीज मलेरिया मरीज

2015 189 992

2016 38 368

2017 419 107

2018 56 02

2019 29 05

2020 35 04

2021 658 02 अब तक

नोट: चिकनगुनिया के अब तक पांच मरीज मिल चुके हैं।

पिछले तीन दिनों से डेंगू के केस कम मिल रहे है। केस कम होने का यह मतलब नहीं है कि अब डेंगू बीमारी जा चुकी है ऐसा कुछ नहीं है। हर किसी को सावधानी बरतनी है। बुखार होने पर चिकित्सकों से सलाह लेनी है और समय पर दवाइयां लेनी है। सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।

डा. वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.