Move to Jagran APP

सातवें दिन 15 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, आज अंतिम दिन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद बृहस्पतिवार को जिले में 15 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। फतेह

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Oct 2019 11:09 PM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 06:31 AM (IST)
सातवें दिन 15 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, आज अंतिम दिन
सातवें दिन 15 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, आज अंतिम दिन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

बृहस्पतिवार को जिले में 15 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। फतेहाबाद से 6, रतिया से 5 और टोहाना से 4 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने कवरिग के तौर पर नामांकन किया है। आज नामांकन भरने का अंतिम दिन है। ऐसे में कई बडे़ नेता नामांकन करेंगे। बृहस्पतिवार को टोहाना से भाजपा नेता सुभाष बराला, रतिया से जरनैल सिंह व फतेहाबाद से कांग्रेसी नेता प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने नामांकन भरा। दिनभर सड़कों पर चहल-पहल रही। इस कारण ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, शुक्रवार को प्रशासन के पास चुनौती होगी कि नामांकन समय पर भरवाये। अब भी कई पार्टियों के नेता रह गए है जिन्होंने नामांकन नहीं भरा है।

-----------------------------------------------------------

विधानसभा फतेहाबाद:

भाजपा कांग्रेस इनेलो जजपा

दुडा़राम प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा घोषित नहीं घोषित नहीं

-----------------------------------------------------

रतिया विधानसभा

भाजपा कांग्रेस इनेलो व अकालीदल जजपा

लक्ष्मण नापा जरनैल सिंह कुलविद्र सिंह मंजू

-----------------------------------------

टोहाना विधानसभा

भाजपा कांग्रेस इनेलो व अकालीदल जजपा

सुभाष बराला परमवीर सिंह घोषित नहीं घोषित नहीं

------------------------------------------

अब तक यहां से आए नामांकन

फतेहाबाद : 7

रतिया : 6

टोहाना : 5

----------------------------

गुरुवार को इन्होंने किया नामांकन

रतिया विधानसभा क्षेत्र सीपीआइ से हैप्पी कुमार, बहुजन समाज पार्टी से बलवान सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जरनैल सिंह, शिरोमणि अकाली दल से कुलविदर सिंह व आरएमपीआइ से सुखचैन सिंह ने नामांकन भरा। फतेहाबाद से कांग्रेस से प्रहलाद सिंह व उनके कवरिग कैंडिडेट के रूप में आनंदवीर सिंह, आम आदमी पार्टी से लक्ष्य कुमार व उनके कवरिग कैंडिडेट के रूप में नेहा गर्ग, बहुजन समाज पार्टी से जिले सिंह व आत्म प्रकाश ने निर्दलीय नामांकन भरा। टोहाना से माकपा के कामरेड जगतार सिंह, बहुजन समाज पार्टी से बलजीत बौद्ध, सुभाष बराला व पत्नी दर्शना बराला ने कवरिग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा।

-----------------------------------

आज अंतिम दिन कई बड़े नेता भरेंगे नामांकन

शुक्रवार को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन है। ऐसे में कई बड़े नेता नामांकन भरेंगे। कुछ पार्टियों द्वारा टिकट न मिलने के कारण आजाद उम्मीदवार के तौर नामांकन भर सकते है। फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी दुडा़राम, रतिया से लक्ष्मण नापा, टोहाना से परमवीर सिंह अपना नामांकन भरेंगे। इसके अलावा इनेलो, जजपा के उम्मीदवार भी नामांकन पत्र भरेंगे।

----------------------------------------

पुलिस कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

अंतिम दिन नामांकन भरने की संख्या अधिक रहने के कारण प्रशासन भी सचेत हो गया। वहीं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। तीनों विधानसभा में अधिकारियों के कार्यालय के बाहर 10 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा 200 मीटर पहले ही पुलिस ने नाका लगा दिया है। इससे आगे न तो किसी वाहन को आगे जाने दिया जाएगा और ना ही चार से अधिक लोगों को जाने दिया जाएगा। प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से रोका जा सके।

----------------------------------------------

बीए फाइल के विद्यार्थी ने भरा नामांकन

स्थानीय केटी कॉलेज के बीए फाइनल के छात्र हैप्पी ग्रोहा ने सीपीआइएमएल पार्टी से नामांकन भरा। हैप्पी ग्रोहा ने बताया कि उन्होंने स्कूल समय से ही विद्यार्थियों के हितों को लेकर संघर्ष किया है और पिछले 3 साल से स्थानीय केटी कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ वह ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन प्रधान पद पर कार्य कर रहे हैं। हैप्पी ग्रोहा ने बताया कि उनका मकसद विधानसभा चुनावों में जीत हार का नहीं है बल्कि वह अपने विचार लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। हल्फिया बयान देकर अपनी संपत्ति बताई है उसके अनुसार उनके पास 10,000 नकद 2780 रुपये बैंक में थे और 5000 उन्होंने नामांकन पत्र भरने के लिए खर्च कर दिए। अब उनके पास कुल संपत्ति 7780 रुपये बचे हैं। जिससे वे चुनाव लड़ेंगे।

-----------------------------------------------------

अंतिम दिन नामांकन का होने के कारण प्रशासन की तैयारी पूरी है। अलग से पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 200 मीटर की दूसरी से पहले ही नाका लगा दिया गया है। काफिले के साथ आने वाले लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। यहां पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

धीरेंद्र खड़गटा,

उपायुक्त फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.