Move to Jagran APP

ऑरेज जोन में 10 लाख लोग, तैयार हो रही हेल्थ रिपोर्ट

जागरण संवाददाता फतेहाबाद करीब दस लाख आबादी वाले फतेहाबाद जिले को ऑरेज जोन घोषित ि

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Apr 2020 10:33 PM (IST)Updated: Fri, 17 Apr 2020 06:15 AM (IST)
ऑरेज जोन में 10 लाख लोग, तैयार हो रही हेल्थ रिपोर्ट
ऑरेज जोन में 10 लाख लोग, तैयार हो रही हेल्थ रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

करीब दस लाख आबादी वाले फतेहाबाद जिले को ऑरेज जोन घोषित किया जा चुका है। ऑरेज जोन इसलिए घोषित किया गया है क्योंकि भट्टूकलां खंड के गांव जांडवाला बागड़ में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। हालांकि अब यह मरीज ठीक हो गया और अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। अब इसी ऑरेज जोन के हिसाब से जिलावासियों को छूट दी जाएगी। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद सर्वे शुरू कर दिया गया है। यह सर्वे पूरे जिले में एक साथ चल रहा है। खंड वाइज यह अभियान चल रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि अब तक आधे जिले में सर्वे पूरा हो चुका है। राहत देने वाली ये है कि जो सर्वे पूरा हुआ है उसमें से कुछ ही लोग बीमार मिले है। ये वो लोग है जिन्हें बुखार व जुकाम की शिकायत है। स्वास्थ्य विभाग ने कुछ लोग के सैंपल लिए हैं जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

इसी महीने के 6 अप्रैल को गांव जांडवाला बागड़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। जिसके बाद भट्टूकलां को रेड जोन तो रामसरा व दैयड़ को बफर जोन घोषित कर दिया गया। इसके अलावा गांव ढाबी खुर्द को कंटेनमेंट जोन में शामिल गया था। अब यहां के हालात सुधर गए है ऐसे में पाबंधी हटाई जा सकती है।

----------------------------------------

आशा वर्करों व हेल्थ कर्मचारियों की छुट्टी रद

जिले में सभी आशा वर्करों, डाक्टरों व हेल्थ वर्करों की छुट्टियां रद कर दी गई है। अगर किसी को जरूरी काम होता है तो उसे शिफ्ट के अनुसार ही छुट्टी दी जा रही है। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि जिले में जल्द से जल्द सर्वे पूरा हो सके। इस सर्वे का करवाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के सामुदायिक केंद्र के बारे में भी जानना है। अभी तक जिले में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। वहीं प्रत्येक गांव में मोबाइल वैन जा रही है। जिसमें डाक्टरों की टीम के अलावा दवाई लेकर टीम जा रही है। गांव के मंदिर या चौपाल में यह कैंप लगाया जा रहा है। यहां पर कोई भी अपना चेकअप करवा सकता है। यहां पर अगर टीम को लगता है कि बीमार है तो उनके सैंपल लिए जा रहे है।

----------------------------------------------

ये लोग कर रहे हैं काम

कुल टीम : 550

आशा वर्कर : 831

एएनएम : 220

बहुउद्देश्यीय कर्मचारी : 85

----------------------------------------------

सर्वे का डोर-टू-डोर आंकड़ा

दिन घर लोग बीमार

7 अप्रैल 8931 53590 121

8 अप्रैल 13636 70273 51

9 अप्रैल 14028 73139 44

10 अप्रैल 13679 70906 20

11 अप्रैल 10259 53917 9

12 अप्रैल 6711 36126 1

13 अप्रैल 10359 53559 1

14 अप्रैल 8273 42511 7

15 अप्रैल 9545 49783 12

कुल 95431 5,037,83 266

----------------------------------------------------------

गांव जांडवाला बागड़ में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के अगले दिन ही सर्वे शुरू कर दिया गया था। जिले के 258 ग्राम पंचायतों के अलावा शहर में सर्वें किया जा रहा है। अब तक टीम ने करीब 95431 घरों का सर्वे पूरा कर लिया है। जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिग की गई है। जिसमें से 226 ऐसे लोग है जिन्हें जुकाम व बुखार की शिकायत थी। कुछ के सैंपल भी लिए गए जो नेगेटिव ही आए हैं। जिले में करीब 10 लाख से अधिक की जनसंख्या है। ऐसे में अगले 10 से 15 दिनों यह सर्वे पूरा हो जाएगा।

नरेंद्र खरब

जिला आशा कोऑर्डिनेटर, फतेहाबाद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.