Move to Jagran APP

Facebook पर 'गर्लफ्रेंड' के चक्कर में आए दिल्ली-NCR के 100 से अधिक युवा

फरीदाबाद की साइबर अपराध शाखा ने माइकल सहित पांच नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर चार दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में यह बातें सामने आई हैं।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2020 12:08 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 12:08 PM (IST)
Facebook पर 'गर्लफ्रेंड' के चक्कर में आए दिल्ली-NCR के 100 से अधिक युवा
Facebook पर 'गर्लफ्रेंड' के चक्कर में आए दिल्ली-NCR के 100 से अधिक युवा

फरीदाबाद [हरेंद्र नागर]। लंदन वाली गर्लफ्रेंड समझकर दिल्ली-एनसीआर के कई युवा और अधेड़ जिससे फेसबुक पर प्यार कर बैठे वो नाइजीरिया का विलियम माइकल निकला। पहले उसे रिझाने के चक्कर में रात-रात भर फेसबुक मैसेंजर या वॉट्स-एप पर चैटिंग क अपनी नींद खराब की। फिर उसने खाता साफ कर स्थाई तौर पर नींद उड़ा दी। फरीदाबाद की साइबर अपराध शाखा ने माइकल सहित पांच नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर चार दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में यह बातें सामने आई हैं।

loksabha election banner

विलियम माइकल इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह एजुकेशन वीजा पर इंडिया आया था। उसने ही बाकी नाइजीरियाई नागरिकों को फेसबुक फिशिंग (जालसाजी) के लिए साथ जोड़ा।

विलियम की वीजा अवधि साल 2017 में समाप्त हो चुकी है, इसके बाद से वह अनाधिकृत तरीके से यहां रह रहा है। उसने लिंडसे फ्रॉम लंदन नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया हुआ है। प्रोफाइल में खूबसूरत अंग्रेज युवती की फोटाे लगाई है। इस फेसबुक अकाउंट से वह युवाओं को  फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर जोड़ता। फिर उनसे फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग शुरू कर देता। रात-रात भर मीठी-मीठी बातें कर उन्हें प्रेमजाल में फंसा लेता। इसके बाद वॉट्स-एप पर चैटिंग शुरू हो जाती। अगर कोई वॉट्स-एप कॉल करे तो माइकल की महिला दोस्त उससे बात करती। दोनों मिलकर सामने वाले को पूरा विश्वास दिला देते कि वह लंदन से लिंडसे है।

इसके बाद वह अपने शिकार को लंदन से महंगा मोबाइल या सोने का कोई गिफ्ट भेजने की बात करता। एक-दो दिन बाद उसके बाकी साथी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी, इनकम टैक्स अधिकारी या कोई अन्य बनकर कॉल करते। शिकार से कस्टम, एक्साइज, इनकम टैक्स के नाम पर विभिन्न खातों में रुपया डलवा लेते। शिकार जब तक पैसे डालता, वे लेते रहते, जब उसे संदेह हो जाता तो उसे ब्लॉक कर दिया जाता। इस तरकीब से यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में ही 100 से अधिक लोगों को ठग चुका है। पूरे देश में इसने लोगों को शिकार बनाया है। ठगी के लिए आराेपितों ने बाकायदा भारत में लगने वाले विभिन्न टैक्स का अध्ययन किया। अंग्रेजी बोलना व लिखना सीखा।

एसीपी धारणा यादव (पुलिस जनसंपर्क अधिकारी) का कहना है कि आरोपितों को चार दिन की रिमांड पर लिया है। अभी एक मुकदमा सुलझाया गया है, बाकी के बारे में पूछताछ की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.