नूंह में आइएमटी से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे : दुष्यंत चौटाला
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह में बनने वाली आइएमटी में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नूंह में सात हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही आइएमटी में चार हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। आइएमटी से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। ये नौकरी सरकार के निजी उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी दिए जाने के कानून के तहत दी जाएंगी। ज्यादा से ज्यादा युवा नौकरी के लिए अपना पंजीकरण कराएं।
चौटाला शनिवार को फरीदाबाद में आयोजित प्रदेश स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम करती है और लोगों को सुरक्षित न होने का भय दिखाती है। उन्होंने जिले में 50 लाख रुपये की लागत से अल्पसंख्यक सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। इसके लिए 25 लाख रुपये इस वर्ष और 25 लाख रुपये अगले वर्ष उनके ऐच्छिक कोष से मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों का अपना प्रभाव है। वे पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि कब्रिस्तानों की चहारदीवारी पंचायतों के कोष से की जाएंगी। इस मौके पर जजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में अल्पसंख्यकों को सिर्फ बदहाली दी है। कांग्रेस ने कभी भी उनका भला नहीं किया है। अल्पसंख्यक चौधरी देवीलाल की नीतियों में विश्वास करते हैं।
सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंतराम तंवर, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, पानीपत के जिलाध्यक्ष अवनीश खान, फरीदाबाद जिला ग्रामीण अध्यक्ष तेजपाल डागर, जिला शहरी अध्यक्ष अरविद भारद्वाज, फरीदाबाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हाजी अख्तर हुसैन, हाजी करामत अली, राष्ट्रीय सचिव राजाराम प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Edited By Jagran