आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने की हड़ताल स्थगित
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को होने वाले हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को होने वाले हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चिकित्सकों के साथ हुई बैठक में सभी मांगों पर आश्वासन दिया है। अब सोमवार को जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी।
एचसीएमएसए के जिला प्रधान डा. सुशील अहलावत ने बताया कि प्रदेश सरकार 15-20 साल से काम कर रहे चिकित्सकों की अनदेखी कर सीधे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पदों पर नई भर्ती कर रही थी। चिकित्सक इसका विरोध कर रहे थे। स्वास्थ्यमंत्री ने भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी करने पर रोक लगा दी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों का कैडर बनाने, पीजी पालिसी और केंद्र के समान एसीपी देने की मांग सरकार से लगातार कर रही है। साथ ही सरकार विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया में भी बदलाव कर रही है, जोकि गलत है। इन सब मांगों को लेकर एचसीएमएसए ने 13 दिसंबर को पूर्ण रूप से ओपीडी बंद करने का फैसला किया था। चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमराने की आशंका थी। ओपीडी सेवा बंद रहने की सूचना आम जन को देने के लिए जिला नागरिक अस्पताल परिसर में नोटिस भी चस्पा किए थे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आश्वासन दिया है कि वह मुख्यमंत्री के सम्मुख चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करेंगे और 31 दिसंबर तक सभी मांगों को पूरा करवाने की कोशिश करेंगे। बैठक में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश श्योकंद, डा. मानसिंह भी उपस्थित थे।
Edited By Jagran