विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराया जा रहा है : नरेंद्र गुप्ता
विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सड़कों की मरम्मत व निर्माण उनकी प्राथमिकता में है।

वि., फरीदाबाद : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सड़कों की मरम्मत व निर्माण उनकी प्राथमिकता में है। सभी तरह के विकास कार्य भी प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। रविवार को विधायक नरेंद्र गुप्ता ने गांव बुढ़ैना में वीआइपी फ्लोर के सामने वाली सड़क पर टाइल निर्माण कार्य के शुभारंभ करने के अवसर पर लोगों से मुखातिब थे। विधायक ने कहा कि इस सड़क की हालत काफी खराब थी जिसके चलते आए दिन लोग यहां चोटिल हो रहे थे। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए आज लगभग 10 लाख रुपये की लागत से सड़क पर टाइल लगाने के कार्य की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि गांव बुढ़ैना में लाखों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं तथा जो लंबित हैं, उनके लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस मौके पर पार्षद नरेश नंबरदार सहित स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य के लिए विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सोहनलाल फौगाट, कपिल भाटिया, नीरज सिंह, विकास शर्मा, अशोक शर्मा मौजूद थे।
Edited By Jagran