रास्ते से कार हटाने को कहा तो भाजपा नेता के ऊपर हमला
फरीदाबाद शहर में रास्ते में कार और मोटरसाइकिल खड़ी करके बीयर पी रहे युवकों को टोकना भाजपा नेता को भारी पड़ गया। युवकों ने भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना पर हमला बोल दिया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

जासं, फरीदाबाद: रास्ते में कार और मोटरसाइकिल खड़ी करके बीयर पी रहे युवकों को टोकना भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना उर्फ लाला जी को भारी पड़ा। युवकों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने किसी तरह अपनी कार भगाकर जान बचाई। पुलिस ने गजेंद्र की शिकायत पर एक नामजद सहित कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव लकड़पुर निवासी गजेंद्र भड़ाना ने बताया कि बुधवार शाम को वे अपनी कार में सेक्टर-28 से घर की तरफ आ रहे थे। दयालबाग में शिव मंदिर के पास गांव लकड़पुर निवासी राजू भड़ाना व उसके चार-पांच साथी अपनी कार, मोटरसाइकिल व स्कूटी को रोड पर लगाकर बीयर पी रहे थे। गजेंद्र भड़ाना ने कार का शीशा नीचे कर उन्हें रास्ते में से वाहन हटाने को कहा। इस बात पर वे तैश में आ गए। उन्होंने गजेंद्र के ऊपर हमला कर दिया। उन्हें कार से बाहर खींचने की कोशिश की। उन्होंने तुरंत कार के शीशे ऊपर किए और कार बैक कर भगा दी। वे सीधे दयालबाग चौकी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Edited By Jagran