जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : 15वें रविद्र फागना मिक्स कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में स्पलेंडर स्ट्राइकर ने स्पार्टन एनसीआर को आठ विकेट से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में निष्कर्ष एकादश ने एनसीएंट राइवल्स क्लब को 6 विकेट से हराया।
पाली स्थित मैदान पर खेले गए मुकाबले में स्पलेंडर स्ट्राइकर ने टास जीतकर गेंदबा•ाी का फैसला किया। स्पार्टन एनसीआर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। दर्पण और सचिन राठी ने 38-38 व रवि ने 17 रन बनाए। स्पलेंडर स्ट्राइकर की ओर से सतीश और विकास ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पलेंडर स्ट्राइकर की टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। दीपक ने 54, विकास ने 35, मन्नू और सतीश ने 29-29 रन बनाए। स्पार्टन एनसीआर की ओर से रवि ने 2 विकेट लिए। विकास को मैन आफ द मैच और दीपक को अर्धशतक लगाने पर सम्मानित किया गया। दूसरे मुकाबले में निष्कर्ष एकादश ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया गया। एनसीएंट राइवल्स क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। दीपक शर्मा ने 46, सिद्धार्थ पंडित ने 31 और विवेक ने 21 रन बनाए। निष्कर्ष एकादश की ओर से गेंदबाज राजू और हैरी ने दो-दो, विक्की, रणजीत लाखुवास और राजेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए निष्कर्ष एकादश की टीम ने 17 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। नील ने 44, मुकेश ने 30 और अंशुल पहवा ने 23 रन बनाए। एनसीएंट राइवल्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए इशान मक्कड़ ने दो, अनुभव अग्रवाल और शिवांक भाटिया ने एक-एक विकेट लिया। मुकेश को मैन आफ द मैच, नील को बल्लेबाजी एवं इशान मक्कड़ को गेंदबाजी के लिए सम्मानित किया गया।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे