Move to Jagran APP

शहर के स्कूलों का परिणाम रहा बेहतर

जासं, फरीदाबाद : कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाहर कॉलोनी के विद्यार्थियों ने दसवीं व

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 May 2018 08:50 PM (IST)Updated: Tue, 22 May 2018 08:50 PM (IST)
शहर के स्कूलों का  परिणाम रहा बेहतर
शहर के स्कूलों का परिणाम रहा बेहतर

जासं, फरीदाबाद : कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाहर कॉलोनी के विद्यार्थियों ने दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। मंगलवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 17 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। कुमारी तन्नु ने 436, डोली ने 429 व दिव्या यादव ने 423 अंक प्राप्त किए। 12वीं की कक्षा में 13 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की। बलप्रीत ने 444, अंशिका ने 438 व सानिया ने 432 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सेंट ल्यूक की सना प्रथम

सेंट ल्यूक हाई स्कूल इंदिरा इंक्लेव सेक्टर-21डी का दसवीं कक्षा का परिणाम बेहतर रहा। सना ने 94.8, पुष्पेंदर ने 92, श्वेता ने 90.2, किरन ने 88.6, हिना ने 84.6, निर्मल ने 82.6 फीसद अंक प्राप्त किए। स्कूल के चेयरमैन कृष्णकांत अदलक्खा ने शुभकामनाएं दी। पावटा स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

दोनों परीक्षाओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावटा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रधानाचार्या सरला मुंजाल ने बताया कि 12वीं कक्षा में सभी छात्र अच्छे अंक से पास हुए हैं। छात्रा पूनम ने 416 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दसवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान, दीपिका, सोनिया ने 396, 394 व 383 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला, दूसरा व तीसरे स्थान पर रही हैं। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. मुनेश चौधरी ने प्रधानाचार्या सरला मुंजाल, स्टाफ सदस्य व अभिभावकों को बधाई दी है। शिव शक्ति की रूबल प्रथम

शिव शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल नंगला इंक्लेव सरपंच चौक स्थित स्कूल का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। रूबल शर्मा 395 अंक, प्राची 391, काजल 391, अमन 378, निशा 364 और रवि ने 330 अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। स्कूल के चेयरमैन झम्मन लाल शर्मा, मुख्य अध्यापिका अनीता ने सभी बच्चों को मिठाई, फूल-माला आदि से सम्मान किया और बधाई दी। चेयरमैन झम्मन लाल ने बताया कि बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम की खुशी में 23 मई को रामायण पाठ एवं 24 मई को भंडारे का आयोजन स्कूल में किया गया है। दो विद्यार्थियों ने 84 फीसद और चार ने मेरिट में स्थान पाया

शिव पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ के दो विद्यार्थियों ने 84 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में सबसे आगे रहे। प्रधानाचार्य प्रदीप नागर व प्रबंधक शशीबाला ने बताया कि चार बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। 22 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूरे स्कूल का परीक्षा परिणाम 80.2 फीसद रहा। विश्व भारती स्कूल के छात्रों का परिणाम रहा शानदार

विश्व भारती शिक्षा केंद्र चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। छात्रा स्मृति प्रजापति ने 476 अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला, जबकि विभा शुक्ला 458 द्वितीय और शालिनी राय 443 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही हैं। 18 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है, जिसमें 70 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 18 है और 24 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उतीर्ण की। 19 विद्यार्थियों ने 85 फीसद अंक प्राप्त किए

रेडिएंट पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रबंधक पवन अग्रवाल ने बताया कि 50 विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थियों ने 85 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए है। सृष्टि नागर ने 459 और अंकित नागर 447, ईशुराव ने 433 अंक प्राप्त किए है। अंकित नागर को गणित में शतप्रतिशत अंक मिले हैं। सृष्टि ने अंग्रेजी में 97 और ईशु राव ने 95 अंक हासिल किए हैं। शीतल ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए

साहूपुरा स्थित कला मंदिर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्रा शीतल ने 433, धनेश ने 426, प्रीतिशाह ने 423, और अभिषेक ने 417 अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के चेयरमैन अवतार ¨सह ने मेधावी विद्यार्थियों व अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है। बाल कल्याण स्कूल के तीन विद्यार्थी मेरिट सूची में

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 10वीं व 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम में मंझावली स्थित बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। गांव भैंसरावली ने रेखा ने 411 मनीषा सैनी ने 401 और वर्षा शर्मा ने 400 अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य गुरुदत्त शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। शिवा स्कूल का परिणाम अच्छा

शिवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकरी के विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। 44 में पांच विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया है। 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रधानाचार्य राजू ¨सह ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल टॉपर के अभिभावकों को मिठाई खिलाई

श्रद्धा मंदिर समूह के निधि पब्लिक स्कूल भारत कॉलोनी की छात्रा निधि ने 473 अंक, तन्नू ने 460, सत¨वदर ने 453 अंक लेकर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के 45 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। चेयरमैन डॉ. जीएस आर्या ने बधाई दी है। निधि और उसके पिता को मिठाई खिलाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रधान राजकुमार आर्य, प्रधानाचार्या पुष्पलता सारस्वत, अनुज प्रताप, आशा आर्या उपस्थित थी। साक्षी ने 478 अंक प्राप्त किए

नालंदा बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयालपुर के विद्यार्थियों का दसवीं कक्षा का परिणाम बेहतर रहा। स्कूल की छात्रा साक्षी ने 478, दीक्षु ने 474, प्रीति व भावना 471, दीपांशी 465, शालू 455, मोहित 453, मनीषा 450 अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के निदेशक चौधरी वीरेंद्र ¨सह ने प्राचार्या संगीता चौधरी, समस्त अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी और मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वहीं आदर्श नगर स्थित नालंदा बाल हाई स्कूल के 65 विद्यार्थियों परीक्षा दी थी। इनमें से 12 ने मेरिट सूची और 30 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। मोनिका ने 450, मनीष ने 439, मीनू ने 438, आशु व सिमरन 430, कशिश 426 और चित्रा ने 418 अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने सभी सफल होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। छात्राएं रही आगे

नवचेतना सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाहर कॉलोनी की खुशी झा ने 447, ¨प्रसी ने 438, सोनम ने 411, दिव्या व ललित ने 409 और अंतु कुमारी ने 406 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य वीरेंद्र यादव ने सभी को शुभकामनाएं दी है। कंचन ने 433 अंक प्राप्त किए

ज्योति विद्या मंदिर तिगांव के विद्यार्थियों का बोर्ड परिणाम में बेहतर प्रदर्शन रहा। कंचन ने 433, मीनाक्षी 426, लक्ष्य ने 417 अंक प्राप्त किए है। अन्य आठ विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक और 23 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। स्कूल प्रबंधक छाया प्रदा व प्रधानचार्य एमसी राजपूत ने बधाई दी है। अरमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

आशानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल एसजीएम नगर विद्यार्थी अरमान ने दसवीं कक्षा के परिणाम में प्रथम स्थान, अशोक व साजिद ने द्वितीय और ¨डपल व प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक भारतभूषण आर्या व प्रधानाचार्या अल्का आर्या ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए सभी विद्यार्थियों की बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.