Move to Jagran APP

रूठों को मनाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें पार्टी कार्यकर्ता : ओपी चौटाला

पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला रविवार को दादरी के जिला पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन में पहुंचे। जेल से रिहा होने के बाद वे पहली बार चरखी दादरी आए थे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Sep 2021 08:47 AM (IST)Updated: Mon, 13 Sep 2021 08:47 AM (IST)
रूठों को मनाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें पार्टी कार्यकर्ता : ओपी चौटाला
रूठों को मनाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें पार्टी कार्यकर्ता : ओपी चौटाला

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला रविवार को दादरी के जिला पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन में पहुंचे। जेल से रिहा होने के बाद वे पहली बार चरखी दादरी आए थे। इस अवसर पर ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि जेबीटी भर्ती में जब वह जेल गए तो कांग्रेस यह मानकर चल रही थी कि इनेलो खत्म हो जाएगा। लेकिन वर्करों ने पार्टी को संभाले रखा। उन्होंने गठबंधन सरकार पर कहा कि आज उन लोगों के हाथ में सत्ता आ गई है जिन्होंने हमेशा जनता को परेशान किया। जिस प्रकार केंद्र ने तीन कृषि कानून बनाए वैसे ही प्रदेश सरकार ने भूमि अधिग्रहण नियम में संशोधन कर किसानों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि इस नियम के तहत एक दिन का किसानों को नोटिस देकर सरकार उनकी जमीन को अधिग्रहण कर लेगी, जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने प्रदेश सरकार को लुटेरों की सरकार की संज्ञा दी। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि आज प्रदेश पर कई गुणा कर्ज हो गया है। प्रदेश में पैदा होने वाला बच्चा भी अपने सिर पर एक लाख रुपये कर्ज लेकर पैदा होता है। प्रदेश सरकार से हर वर्ग परेशान है और चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। पार्टी से रूठे कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को भी पार्टी से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनते ही हर पढ़े लिखे युवा को रोजगार दिया जाएगा। ओमप्रकाश चौटाला ने बताया जिस प्रकार इनेलो ने हरियाणा में बुजुर्गों को सम्मान भत्ता के रूप में सौ रुपये देकर बुजुर्गों का सम्मान किया ठीक उसी प्रकार खेलों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु सबसे पहले ओलपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड़ की नकद राशि देकर सम्मान दिया। संगठन मजबूत करने का मूलमंत्र दिया

loksabha election banner

ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का मूलमंत्र भी दिया। साथ ही कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाए। उन्होंने 25 सितंबर को जींद में होने वाले ताऊ देवीलाल की जयंती पर आयोजित समारोह का भी निमंत्रण दिया। इसके बाद चौधरी ओमप्रकाश चौटाला दादरी शहर में अशोक बंसल के आवास पर पहुंचे और जलपान किया। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, प्रकाश भारती, विजय पंचगांव, राजेश गोदारा, अजीत लितानी, रणबीर मैंदोला,पूर्व विधायक नरेश शर्मा, आनंद श्योराण, सूबे सिंह अटेला, जयभगवान ठेकेदार, जगबीर डोहकी, राहुल मराठा, सत्यवान शास्त्री, संत श्यामकलां, अधिवक्ता दरियाव सिंह, महेंद्र शास्त्री, बबलू श्योराण, कांता श्योराण, पिकी कोच, कालू घसोला, जगबीर सतगामा, कृष्ण श्योराण,पवन राणा, पप्पल समसपुर, रामोतार सोनी, वेदपाल कादयान, कृष्ण अटेला, सत्यवान धनखड़ सत्ये फौजी, राजेंद्र घिकाड़ा, सुंदर पहलवान, भूपेंद्र कौशिक, रविन्द्र शर्मा, राजेश बाल्मीकि, उमेद प्रजापति, शास्त्री निमली, राजेश बाढ़ड़ा, बंसी डांडमा, जयभगवान मस्ताना, सतबीर जीतपुरा, दयानंद पिचौपा, अनिल मकडानी, विरेन्द्र बडराई, राहुल बादल, अधिवक्ता कपिल सैनी, इन्द्र शर्मा, संदीप नंबरदार, सज्जन मैनेजर, रामफल डोहकी इत्यादि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.