Move to Jagran APP

जींद उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और जजपा ने किया धनबल का प्रयोग

इनेलो की एक मार्च को हांसी में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। क

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 06:14 AM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 06:14 AM (IST)
जींद उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और जजपा ने किया धनबल का प्रयोग
जींद उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और जजपा ने किया धनबल का प्रयोग

जागरण संवाददाता, भिवानी : इनेलो की एक मार्च को हांसी में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के लिए भिवानी की इस बैठक में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को आना था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते वे नहीं पहुंच सके। अब हांसी रैली में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला पहुंचेंगे। रविवार को नेता प्रतिपक्ष अभय ¨सह चौटाला जाट धर्मशाला में आयोजित इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रैली को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में सबसे पहले पुलवामा के शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

loksabha election banner

अभय ¨सह चौटाला ने कहा कि 1 मार्च को हांसी में इनेलो द्वारा रैली का आयोजन किया जाएगा। इसको इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला संबोधित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस रैली में लेकर आएं। यह रैली ऐतिहासिक होगी। इसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस व जेजेपी द्वारा धनबल का प्रयोग किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पांच हजार रुपये में एक वोट इन दलों द्वारा खरीदा गया।

उन्होंने कहा कि इनेलो इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग को करेगी। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। पेंशन 3 हजार रुपये, प्रत्येक घर को रोजगार व निर्धन व्यक्ति की बेटी शादी में 5 लाख रुपये कन्यादान व एसवाईएल का पानी लाया जाएगा।

बैठक में रणबीर गंगवा, वेद नारंग बरवाला, औमप्रकाश गोरा, धर्मपाल ओबरा, जस्सी पेटवाड़, डा.के.सी.काजल, बलदेव घणघस, कुलवंत कोंटिया, विजयप्रकाश चीफ, महेंद्र गोकलपुरा, रणधीर पटौदी, बलवान जमालपुर, मनोज यादव, अनिल काठपालिया, इंदुपरमार, दिलबाग

चेयरमैन, अशोक ढाणीमाहूं, राज¨सह गागड़वास, सुमन खेड़ी, कांता श्योराण, विजय पंचगावा, जसबीर जमालपुर, विकास बड़सी, नरेंद्र राजगागड़वास, अंकित, अनूप बागनवाला, उमेद फौगाट व मदन ओड़ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.