Move to Jagran APP

किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 63582 किसानों को मिले 61.80 करोड़, 1125 को पहली किश्त का इंतजार

संदीप श्योराण चरखी दादरी करीब दो साल पहले केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक लाभ प

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Sep 2020 06:15 AM (IST)Updated: Sat, 12 Sep 2020 06:15 AM (IST)
किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 63582 किसानों को मिले 61.80 करोड़, 1125 को पहली किश्त का इंतजार
किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 63582 किसानों को मिले 61.80 करोड़, 1125 को पहली किश्त का इंतजार

संदीप श्योराण, चरखी दादरी : करीब दो साल पहले केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये की सहायता राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों के जरिए मिलती हैं। जिसका लाभ लेने के लिए दादरी जिले के साढ़े 66 हजार से अधिक किसानों द्वारा फार्म जमा करवाए गए थे। जिसमें से कुछ लोगों के फार्म योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होने के कारण रद्द कर दिए गए जबकि कुछ के कागजों में खामियां होने के कारण लाभ नहीं मिल पाया हैं। योजना के तहत 63 हजार से अधिक किसान लाभांवित हो चुके हैं। लेकिन अभी तक मिली छह किश्तों का लाभ आधे किसानों को ही मिल पाया है। वहीं कुछ किसानों की लाभ राशि दूसरे लोगों के खातों में जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। लेकिन दादरी जिले में अभी इस प्रकार के मामले नाममात्र के ही सामने आए हैं। सरकार ने बजट 2019 में किसानों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नामक योजना को शामिल किया था। इस योजना के लिए जनवरी 2019 की शुरुआत में किसानों से बैंक खाता संबंधी विवरण, आधार कार्ड नंबर, जमीन रिकार्ड संबंधी जानकारी इत्यादि से संबंधित दस्तावेज जमा करवाए थे। योजना के शुरुआत में केवल पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों को शामिल किया गया था। लेकिन बाद में इसका विस्तार करते हुए सभी छोटे-बड़े किसानों को योजना में शामिल कर लिया गया था। जिसके तहत जिले के 66 हजार से अधिक किसान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं जिसमें से 63 हजार किसानों को योजना के तहत लाभ मिलना शुरू हो चुका है जबकि 32 हजार किसानों को तो योजना के तहत जारी की गई सभी छह किश्तों के जरिए 12 हजार रुपये की सहायता राशि मिल चुकी है। बाक्स:

loksabha election banner

66559 किसानों ने किया था आवेदन: सुशील

दादरी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सांख्यिकी सहायक सुशील शर्मा ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत दादरी जिले के 66 हजार 559 किसानों ने फार्म जमा करवाए थे। जिसमें से 64 हजार 707 किसानों के फार्म स्वीकार किए गए थे और इनमें से 63 हजार 582 किसानों को लाभ मिलना शुरू हो चुकी है। जबकि कागजी व दूसरी खामियों के चलते 1125 किसानों को फार्म जमा करवाने के बावजूद पहली किश्त के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। बाक्स:

दूसरे लोगों के खाते में रुपये जाने की मिली शिकायत: टीए

दादरी कृषि विभाग के टीए डा. जितेंद्र सिहाग ने कहा कि सम्मान निधि योजना की लाभ राशि लाभार्थी किसान की बजाए दूसरे लोगों के खाते में जाने की शिकायत मिली हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामले जिले में अधिक नहीं है और इससे संबंधित दो-तीन शिकायतें की मिली है। डा. सिहाग ने कहा कि किसान द्वारा योजना का फार्म भरते समय बैंक खाता गलत भरने व संबंधित बैंक द्वारा इसे वेरीफाइ नहीं करने के कारण इस प्रकार की समस्या आई है जिसे दुरुस्त करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बाक्स:

योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों का विवरण

किश्त किसान संख्या लाभ राशि

पहली 63582 127164000

दूसरी 63054 126108000

तीसरी 59120 118240000

चौथी 46952 93904000

पांचवी 44203 88406000

छठी 32095 64190000

कुल 618012000

नोट उपर्युक्त लाभ राशि रुपये में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.