Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री ने किया दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गोल्डन जुबली पर प्रदेश के 216 टॉप

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Oct 2018 01:18 AM (IST)Updated: Tue, 16 Oct 2018 01:18 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने किया दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित
मुख्यमंत्री ने किया दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गोल्डन जुबली पर प्रदेश के 216 टॉपर्स छात्रों को सम्मानित किया गया। पिछले सात वर्षो के बाद सोमवार को यह सम्मान समारोह आयोजित होने से टॉपर्स छात्रों व नकल रोकने वाले शिक्षकों में पढ़ने व पढ़ाने का माहौल बनाने के लिए एक नई आशा की किरण जगी है। सम्मान समारोह में जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, वहीं शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अलंकरण समारोह की अध्यक्षता की और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर ¨सह और विधायक विशंभर वाल्मीकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अलंकरण समारोह में वर्ष 2012 से 2018 तक प्रदेश में 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय व ओपन स्कूलों के 216 होनहार विद्यार्थियों को डॉ. कल्पना चावला अवार्ड, स्वर्ण पदक व रजत पदक से सम्मानित किया। उन्होंने पदक के साथ विद्यार्थियों के साथ क्रमश: 51 हजार रुपये और 31 हजार रुपये की राशि के साथ सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर अव्वल रहने वाले 95 स्कूलों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री ने नकल उन्मूलन में अहम योगदान देने वाले प्रदेश के नौ स्कूलों को 25-25 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। समारोह में 59 छात्राओं को डॉ. कल्पना चावला अवार्ड, 57 को गोल्ड और 100 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा, सांसद धर्मबीर, चेयरमैन डा. जगबीर ¨सह ने समारोह के दौरान बोर्ड स्थापना का स्वर्ण जयंती लोगो भी जारी किया। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने के लिए बड़े ही सार्थक प्रयास किए हैं, जिसके रचनात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसी के चलते युवाओं को नकल रहित परीक्षा देने का माहौल मिला है। सांसद धर्मबीर ¨सह ने कहा कि देश व समाज का भविष्य बच्चों पर टिका है। ऐसे में बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वही समाज व देश तरक्की करता है, जहां बच्चे शिक्षित होते हैं। बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर ¨सह ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा व अन्य मेहमानों का स्वागत किया तथा अपने कार्यकाल के दौरान बोर्ड की उपलब्धियों से अवगत करवाया। बोर्ड के सचिव आरके ¨सह ने अलंकरण समारोह में पहुंचे सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में महावीर गुड्डू और एसआरएस स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अलंकरण समारोह का संचालन सुरेंद्र ¨सगल ने किया।

loksabha election banner

इस मौके पर उपायुक्त अंशज ¨सह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल व मुरथल विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. आरके अनायत, एसडीएम सतीश कुमार, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल, भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया, रीतिक वधवा, रामअवतार शर्मा, सुंदर अत्रि, परमेश्वर शर्मा,अजीत ¨सह श्योराण, रामकिशन शर्मा, नवीन कौशिक पुर, मा. टेकचंद शर्मा, प्रवीण काटपालिया, चेयरमैन र¨वद्र बापोड़ा, बोर्ड से सहायक सचिव डीके बंसल, संतोष नरवाल, गोपाल कुमार, आनंद कुमार, एसआरएस स्कूल प्राचार्या मीनाक्षी, कृष्ण कुमार, राजेश शर्मा, विनोद, सुनीता शर्मा, सतेंद्र किलानिया, चांद राम, ईश कुमार, हरज्ञान सहित अनेक बोर्ड अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.