Move to Jagran APP

आज करेंगे 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 16.27 लाख मतदाता

जागरण संवाददाता भिवानी भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रो

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 May 2019 11:46 PM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 06:33 AM (IST)
आज करेंगे 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 16.27 लाख मतदाता
आज करेंगे 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 16.27 लाख मतदाता

जागरण संवाददाता, भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों के 16 लाख 27 हजार 235 मतदाता 12 मई को होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

loksabha election banner

यह जानकारी देते हुए भिवानी-महेन्द्रगढ़ के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अंशज सिंह ने बताया कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 88 हजार 830 मतदाता हैं। इन मतदाताओं में एक लाख 369 पुरुष मतदाता तथा 88 हजार 461 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 81 हजार 477 मतदाता हैं, जिनमें 96 हजार 72 पुरुष मतदाता व 85 हजार 405 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार दादरी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 87 हजार 469 मतदाताओं में 99 हजार 740 पुरुष मतदाता तथा 87 हजार 729 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख नौ हजार 713 मतदाता हैं, इन मतदाताओं में एक लाख 11 हजार 26 पुरुष मतदाता व 98 हजार 687 महिला मतदाता शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि तोशाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख चार हजार 185 मतदाता हैं, जिनमें एक लाख आठ हजार 902 पुरुष मतदाता व 95 हजार 283 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अटेली विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 82 हजार 243 मतदाताओं में 96 हजार 501 पुरुष मतदाता तथा 85 हजार 742 महिला मतदाता शामिल है। महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 88 हजार 778 मतदाताओं में 99 हजार 578 पुरुष मतदाता तथा 89 हजार 200 महिला मतदाता शामिल हैं। नारनौल विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 39 हजार 583 मतदाताओं में 73 हजार 746 पुरुष मतदाता तथा 65 हजार 837 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 44 हजार 957 मतदाताओं में 77 हजार 806 पुरुष मतदाता तथा 67 हजार 151 महिला मतदाता शामिल हैं। उपायुक्त ने अंशज सिंह ने बताया कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत भिवानी, चरखी दादरी व महेन्द्रगढ़ जिले के 9 विधान सभा क्षेत्रों में कुल 1968 पोलिग बूथ बनाए गए है। 54.लोहारू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 242 पोलिग स्टेशन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 57.भिवानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 225 पोलिग स्टेशन, 58.तोशाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 249 पोलिग स्टेशन तथा चरखी दादरी जिला के 56.दादरी विधान सभा क्षेत्र में 232 पोलिग स्टेशन व 55.बाढडा विधान सभा क्षेत्र में 239 पोलिग स्टेशन बनाए गए है। इसी प्रकार महेन्द्रगढ़ जिला के 68.अटेली विधान सभा क्षेत्र में 223 पोलिग स्टेशन, 69.महेन्द्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र में 223, 70.नारनौल विधान सभा क्षेत्र में 157 व 71.नांगल चौधरी विधान सभा क्षेत्र 178 पोलिग स्टेशन बनाए गए है।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान जिला भिवानी के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 716 पोलिग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें 70 पोलिग स्टेशन संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 242 पोलिग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें 14 पोलिग स्टेशन संवेदनशील एवं 10 अति संवेदनशील पोलिग स्टेशन की श्रेणी में रखे गए हैं। संवेदनशील पोलिग बूथों में गांव गोठड़ा के बूथ नंबर 203 व 204, गांव सिघानी के 193 व 194, गांव खरकड़ी के 183 व 184, झांझड़ा टोडा का बूथ नंबर 205, झांझड़ा श्योराण का 199ए चैहड खुर्द का बूथ नंबर 142, हसान का 162, बुसान का 154, बड़वा का 6व 9 तथा गागड़वास का पोलिग बूथ नंबर 227 संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया हैं। अति संवेदनशील पोलिग बूथों में गांव सोहासड़ा के बूथ नंबर 237, 238 व 241, पहाड़ी का186, कुड़ल का 156 व 157, ढिगावा जाटान का बूथ नंबर 177, 178 व 179 तथा नकीपुर का बूथ नंबर 174 अति संदवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 225 पोलिग स्टेशन बनाए गए हैं, इनमें 18 पोलिग स्टेशन संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए है। उन्होंने बताया कि भिवानी शहर के पोलिग स्टेशन 49, 54, 72, 11, 21 व 36, गांव बामला के 145, 147,148 व 151ए हालुवास के 166 व 167 तथा कितलाना के बूथ नंबर 216ए 218 व 220 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। अति संवेदनशील बूथों में शहर भिवानी के 19 व 55 तथा बामला का बूथ नंबर 142 शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र में 249 बूथ हैं, जिनमें 28 पोलिग बूथों को संवदेनशील व अति संवदेनशील की श्रेणी में रखा गया हैं। संवदेनशील बूथों में कस्बा तोशाम के 22, 23, 25,28 व 29, गांव खानक का बूथ नंबर 9, रिवासा का 109, ईशरवाल का 157 तथा जुई खुर्द का बूथ नंबर 241, 242 व 245 शामिल है। अति संवेदनशील बूथों में कैरू के 197, 198, 200 व 203, देवराला का 207, डाडम का 38, खरकड़ी माखवान का 58, खरकड़ी सोहान का 64 व 65, सागवान का 68, पिजोखरा का 6व 7, आलमपुर का 97 व 99, लेघा भानान का 187 तथा संडवा के बूथ नंबर 92 व 94 शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.