एसडीएम ने किया सरसों गुणवत्ता जांच लैबों का निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने पर दो लैब सील, मिल मालिकों को दिए जरूरी निर्देश
जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी में स्थित विभिन्न सरसों जांच लैब की रिपोर्ट में अनियमितताअ

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी में स्थित विभिन्न सरसों जांच लैब की रिपोर्ट में अनियमितताओं की शिकायतें मिलने पर एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को तीन लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों लैबों पर सरसों की जांच करवाकर सरकारी लैब की जांच रिपोर्ट से मिलान किया गया। जिसमें दो लैब की रिपोर्ट में सरसों की गुणवत्ता सरकारी लैब की रिपोर्ट से कम मिली। जिस पर दोनों लैबों को सील कर दिया। वहीं तीसरी लैब की रिपोर्ट तो सही मिली, लेकिन वहां पर लैब संचालन के लिए लाइसेंस नहीं था। बता दें कि प्रशासन को किसान संगठनों के माध्यम से शिकायतें मिली थी कि दादरी में स्थित विभिन्न निजी लैब में सरसों की जांच रिपोर्ट में अनियमितताएं सामने आ रही हैं। जिसमें सरसों में तेल कम दर्शाया जा रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह द्वारा सरसों जांच लैब को कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश दिए थे। नोटिस अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को एसडीएम इन लैबों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सरसों का सैंपल लेकर सबसे पहले मार्केट कमेटी कार्यालय में स्थित सरकारी लैब में जांच करवाई गई। जिसके बाद उसी सरसों के सैंपल की कनीना रोड स्थित मास्टर धर्म लैब, नई अनाज मंडी स्थित गणेश सरसों लैब तथा न्यू किसान लैब में जांच करवाई गई। इस दौरान मास्टर धर्म लैब तथा गणेश सरसों लैब में सरसों की गुणवत्ता सरकारी लैब की रिपोर्ट की तुलना में कम मिली। जिस पर एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने इन दोनों लैब को सील कर दिया। वहीं न्यू किसान लैब में सरसों की गुणवत्ता सरकारी लैब की रिपोर्ट के बराबर मिली, लेकिन उक्त लैब संचालक द्वारा लैब के लिए लाइसेंस नहीं लिया गया था। जिस पर एसडीएम ने उक्त लैब संचालक को नियमानुसार लाइसेंस लेकर ही लैब संचालन के निर्देश दिए। इस दौरान दादरी मार्केट कमेटी के सचिव परमजीत नांदल भी मौजूद रहे।
तेल मिलों का भी किया निरीक्षण
एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने दादरी के कनीना रोड तथा रोहतक रोड पर स्थित आधा दर्जन तेल मिलों का भी शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने मिल मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना मार्केट कमेटी के गेट पास के सरसों व कपास की खरीद न की जाए। साथ ही कहा कि सरकारी लैब में करवाई गई सरसों की जांच मिलों में भी मान्य होगी। इस दौरान उन्होंने मिल मालिकों को निरीक्षण में सामने आई खामियों को जल्द दूर करने की हिदायत दी। एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गुणवत्ता के आधार पर तय होती है कीमत
बता दें कि दादरी में करीब एक दर्जन तेल मिल हैं। अधिकांश मिलों में सरसों को लैब की जांच रिपोर्ट में दिखाई गई गुणवत्ता के आधार पर खरीदा जाता है। यदि रिपोर्ट में सरसों की गुणवत्ता कम आती है तो उस सरसों को कम कीमत पर खरीदा जाता है। रिपोर्ट में अनियमितताओं के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
दो लैबों को किया सील : एसडीएम
एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान यूनियन की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए लैब संचालकों को पहले नोटिस दिए गए थे। शुक्रवार को तीन लैबों का निरीक्षण कर सरकारी लैब की रिपोर्ट से मिलान किया गया। इस दौरान दो लैबों में गुणवत्ता कम मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया। एक लैब की रिपोर्ट सही मिली है। उक्त लैब संचालक को लाइसेंस लेकर लैब खोलने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मिल मालिकों को भी बिना गेट पास के सरसों व कपास की खरीद न करने के निर्देश दिए गए हैं।
Edited By Jagran