Move to Jagran APP

अलग बोर्ड के गठन का प्रयास करने वाले हरियाणा में घट गए संस्कृत के छात्र

भिवानी हरियाणा में कल्चर के नाम पर एग्रीकल्चर ही होता है। यह बात अगर

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 05:00 AM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 06:29 AM (IST)
अलग बोर्ड के गठन का प्रयास करने वाले हरियाणा में घट गए संस्कृत के छात्र
अलग बोर्ड के गठन का प्रयास करने वाले हरियाणा में घट गए संस्कृत के छात्र

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा में कल्चर के नाम पर एग्रीकल्चर ही होता है। यह बात अगर प्रदेश के दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा अपनाए जाने वाले वैकल्पिक विषयों का आकलन करें तो लगभग सटीक चरितार्थ साबित होती। एग्रीकल्चर विषय में जहां छात्रों ने रुचि बढ़ाई है, वहीं ड्राइंग व होम साइंस में छात्रों की संख्या घटी है। हैरान करने वाली बात यह है कि उर्दू के पढ़ने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। प्रदेश में पंजाबी विषय की ओर भी छात्रों का रुझान बढ़ा है।

loksabha election banner

यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि दसवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या का विश्लेषण करें तो यहीं साबित हो रहा है। हरियाणा में गीता को पाठ्यक्रम में लागू कर रहे हैं। वहीं संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में अलग से संस्कृत का बोर्ड बनाने की कवायद पिछले लंबे से चली आ रही है। हालांकि यह अलग बात है कि अभी तक गठन नहीं हो पाया है। बाक्स

इन विषयों में बढ़ा छात्रों का रुझान

विषय 2019 2018

कृषि 603 576

होमसाइंस 5926 5932

ड्राइंग 9722 13053

पंजाबी 28134 27832

उर्दू 3055 2728

संस्कृत 70343 75097

अब समय आ गया है कि जल्द से जल्द संस्कृत बोर्ड का गठन किया जाए, ताकि छात्रों के संस्कृत के प्रति घट रहे मोह को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जा सके। जितना जल्दी बोर्ड गठित होगा, उतना ही जल्दी छात्रों का रुझान इस ओर बढ़ेगा।

डा. मुरलीधर शास्त्री, संस्कृत प्रवक्ता हिदी बिगड़ी पर अंग्रेजी ने सुधारा गणित

जागरण संवाददाता, भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के विद्यार्थी मातृभाषा हिदी में पिछले वर्ष की तुलना में कम पास हुए हैं। वहीं अंग्रेजी, गणित और साइंस में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

विषय 2019 का पास प्रतिशत 2018 का पास प्रतिशत

अंग्रेजी 70.57 67.19

गणित 72.04 67.78

साइंस 70.87 65.64

हिदी 83.62 84.53

सोशल साइंस 75.25 63.63

संस्कृत 96.85 97.69

फिजिकल एजूकेशन 95.23 91.39

एग्रीकल्चर 99.67 96.53

पंजाबी 95.66 93.11

उर्दू 96.17 96.08

होमसाइंस 94.75 75.47

ड्राइंग 99.24 98.09

कंप्यूटर साइंस 94.17 97.20

संगीत (एमएचवी) 99.33 86.33

संगीत (एमएचआइ) 92.75 89.96

संगीत (एमएचपी) 100 86.71


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.