Move to Jagran APP

जिले में धूमधाम से मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

जिलेभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 12:04 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 12:04 AM (IST)
जिले में धूमधाम से मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
जिले में धूमधाम से मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

जागरण संवाददाता, भिवानी :

loksabha election banner

जिलेभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आह्वान किया गया। विभिन्न संगठनों ने नेताजी को याद किया और कहा नेताजी ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके जीवन संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

भाजपा लीगल सेल ने नेताजी को याद किया भिवानी : भाजपा लीगल सेल जिलाध्यक्ष सचिन सिगला एडवोकेट की अध्यक्षता में भिवानी व सब डिवीजन लोहारू, तोशाम व सिवानी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सोहनलाल मक्कड, बलबीर शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश रहेजा (पार्षद) व विशालजीत सिंह की उपस्थिति रही। लीगल सेल के जिलाध्यक्ष सचिन सिगला एडवोकेट ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के एक महान देशभक्त और बहादुर स्वतंत्रता सेनानी थे। नेताजी अदम्य साहस के प्रतीक हैं : रीतिक

भिवानी : देश आज महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी नेता, सच्चे देशभक्त सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहा है। उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भाजपा नेता रीतिक वधवा, इमरान बापोड़िया, मनीष तंवर, साहिल, सुनील, दीपक, मोहम्मद, विजय, मंजीत, पप्पु, मनीष हालुवासिया, रमेश चौधरी, दीपक तंवर , पंकज शर्मा, डा. योगेश, संदीप कुमार आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

धर्मसेना ने मनाई नेताजी जयंती व स्थापना दिवस समारोह

भिवानी, वि. : नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती व धर्मसेना के स्थापना दिवस पर धर्मसेना के संरक्षक रामकिशन हलवासिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संरक्षक रामकिशन हलवासिया, धर्मसेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवान सिंह तालु व जिलाअध्यक्ष रमेश पचेरवाल के अलावा धर्मसेना के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य विजेन्द्र सिंह, भिवानी ब्लाक अध्यक्ष रामनरेश ग्रेवाल चांदराम सुई, अशोक सोलंकी, शंकर शर्मा,बिजेन्द्र जांगड़ा, कुलदीप वर्मा, मोनू कुमार, नवीन सैनी, रामतिर्थ, बबलीशर्मा, रविन्द्र अपोलो, चन्द्रशेखर, पवन मंढाणा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। भारतीय किसान संघ ने बच्चों संग मनाई नेताजी की जयंती

भिवानी, वि. : भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने गांव सिढ़ाणा के विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं विद्यार्थियों में मिठाई बांटकर नेताजी की जयंती मनाई। किसान संघ के जिला सचिव रोबिन सांगवान, संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम सिढ़ाण, ब्लाक प्रचार प्रमुख राजेश, किसान संघ के प्रचार एवं मीडिया प्रमुख संदीप सरल, सोमबीर सरपंच, ईश्वर सांगवान, सुनील सोनी, कैप्टन पीरदान, प्रेम सिंह बराला, इंद्र सिंह बराला, बलवंत पीटीआई, मा. रमेश, मा. राजेंद्र सहित अनेक ग्रामीण व धर्मसेना के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

नेताजी के बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा: वासुदेव शर्मा

भिवानी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती को बड़ा परिवार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री डाक्टर वासुदेव शर्मा के आवास पर हुआ। बड़ा परिवार संरक्षक डा. वासुदेव शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान एवं बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। इस अवसर पर प्रधान बलबीर इटकान, रिटायर्ड डीएसपी धर्मपाल, आत्मप्रकाश कालरा, राजेश खटक, मोनू कोकड़ा, कालू मेहता, सिलक राम शर्मा,कुलदीप फोगाट, खुशीराम पाराशर, प्रेम प्रधान, दीपक बागड़ी, अनिल सैनी आदि उपस्थित थे।

सीनियर सिटीजन क्लब ने मनाई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती :

भिवानी : सीनियर सिटीजन क्लब ने सेक्टर 13 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके, दीप जलाकर व श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनाना से हवासिंह जांगड़ा ने की। इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता राम मेहर जांगड़ा व श्रीसाधुराम सूरजभान मलिक, मोखरा, साधुराम इस्पेक्टर, जगदीश सरपंच कूगड़, रामधन जागड़ा, सीताराम रंगा, अजय दहिया, ताराचंद पीटीआइ, चन्द्र सिहं सिवाड़ा, बलवान सिंह अधीक्षक, जोगिद्र सिंह, प्रवक्ता राजेंद्र कुमार जोगपाल, सत्यवान आदि रहे।

नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े युवा : जताई

भिवानी : केंद्रीय विद्यालय पालुवास में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के तत्वाधान में रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परिषद के चेयरमैन राजू मेहरा जताई, केंद्रीय विद्यालय से हरिवंश मिश्रा पीजीटी, मुन्नी रानी टीजीटी, सचिन वर्मा टीजीटी साइंस, अनिल चोपड़ा पीआरटी, नरेश कुमार पीआरटी, अवनीश कुमार झा (गृह मंत्रालय), जय सिंह खरक, पूजा कुमारी मिश्रा, राजल देवी आदि मौजूद रहे। नेताजी ने देश के भविष्य के लिए स्वयं के वर्तमान का किया बलिदान : सांसद

भिवानी, वि. : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी एवं जनकल्याण सहयोग संगठन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को हांसी गेट स्थित रामकुंज भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि सांसद धर्मबीर सिंह पहुंचे। नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी के जिला अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला, समाजसेवी नंद किशोर अग्रवाल, कैश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन सुरेश कुमार सैन, सत्यबहादुर पांडेय, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी सह संयोजक मामनचंद अग्रवाल, भाजपा नेत्री सुषमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आजाद सेना ने किया नमन भिवानी, वि. : नायक धर्मशाला खड्डी मोहल्ला में आजाद सेना के संस्थापक अधिवक्ता कुलदीप शर्मा व उनकी टीम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर समाज हित में कार्य करने वाले गौरव व हनी भाटी को नेताजी सम्मानित किया गया। इस अवसर नेताजी को श्रद्धांजलि देने वालों में संस्था के प्रदीप वशिष्ठ, विजय जोशी,पवन कालरा, गौरव वशिष्ठ, संजय शर्मा, अमूल्य आनंद, पवन गोठवाल, नायक समाज के प्रधान इंदर सिंह, केदारनाथ, समाजसेवी योगेश ढिकाव,रिटायर्ड इंस्पेक्टर शिवकुमार, पवन गोठवाल ,महेंद्र खटीक ,मुकेश लेक्चरर, अनिल भाटी, लवली, संजय शर्मा ,अमूल्य, आनंद, दिनेश, कृष्ण आदि उपस्थित रहे।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गांव प्रेम नगर में मनाई

भिवानी, वि. : प्रोत्साहन संस्था ने नेताजी जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित की। विचार संगोष्ठी में चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय से सहायक प्रोफेसर डा. मूल राज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विचार संगोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के सचिव अजय कुमार ने की। नेताजी के जीवन संघर्ष को याद किया। प्रोत्साहन की सदस्या दिव्या शर्मा ने 'खुनी हस्ताक्षर' कविता सुनाई। विचार संगोष्ठी में प्रोत्साहन संस्था से संस्थापक सुमित बराड़, खजांची संजीव बराड़, मीडिया प्रभारी नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.