अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर किरण वेलफेयर सोसाइटी ने बेटियों को किया सम्मानित
बेटियां समाज का अहम अंग है और उनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। यह बात किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अंशु कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर बेटियों को सम्मानित करते हुए कही।

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी : बेटियां समाज का अहम अंग है और उनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। यह बात किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अंशु कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर बेटियों को सम्मानित करते हुए कही। सम्मान समारोह में लोगों को बेटियों का सत्कार करने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी तरह से लड़कों से कम नहीं है। बेटियों को समान अधिकार दिए जाएं और ज्यादा से ज्यादा पढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि गर्भ में पल रहे बच्चे का लिग निर्धारण टेस्ट कराना गैर कानूनी है। जो भी इस एक्ट का उल्लंघन करते हैं। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती है। इस अवसर पर अध्यक्ष अंशु कुमारी, आंगनवाड़ी वर्कर सुशीला, पायल, कल्पना, ममता, पूनम, लक्ष्मी, सपना, मनजीत, हर्ष, अनुष्का, मनीषा आदि उपस्थित रहे।
Edited By Jagran