जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: दादरी सीसीआई रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने की कार्य योजना को शीघ्र आरंभ किया जाए। राज्य सरकार और रेलवे विभाग से डिजाइन की संस्तुति लेकर आरयूबी के निर्माण की प्रक्रिया शुरु कर दी जाए। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने मंगलवार को रेलवे अंडरपास बनाने को लेकर अधिकारियों की बैठक में ये आदेश दिए। लघु सचिवालय परिसर में आयोजित हुई इस बैठक में नगराधीश डा. विरेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता बलवान सिंह, रेलवे अभियंता देव किशन, एसडीओ लोकेश कुमार उपस्थित थे। अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि आरयूबी की कार्य योजना बनकर तैयार हो चुकी है। इसका डिजाइन राज्य सरकार से स्वीकृत करवाया जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे विभाग आरयूबी की रूपरेखा को मंजूर करेगा। इसके पश्चात लोक निर्माण विभाग अपने हिस्से का और रेलवे अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य करवाएगी। योजना की लागत साढ़े तीन करोड़ रुपए की है। उपायुक्त ने लोक निर्माण अधिकारियों को तत्काल इसे सरकार से स्वीकृति दिलवाने और रेलवे को प्रस्तावित योजना भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह कार्य जल्दी पूरा होना चाहिए। आहूजा ने रेलवे और लोक निर्माण अधिकारियों को आरयूबी बनाने का कार्य शीघ्र शुरु करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए आरयूबी का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए।
भिवानी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO