Move to Jagran APP

खाद की बढ़ी कीमतों के विरोध में इनेलो ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता भिवानी डीएपी खाद की बढ़ी कीमतों को वापस लेने तथा गेहूं की खरीद की उचि

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 10:44 AM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 10:44 AM (IST)
खाद की बढ़ी कीमतों के विरोध में इनेलो ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
खाद की बढ़ी कीमतों के विरोध में इनेलो ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, भिवानी : डीएपी खाद की बढ़ी कीमतों को वापस लेने तथा गेहूं की खरीद की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की अगवाई इनेलो के जिला अध्यक्ष रवि महमिया बहलवाला कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। रवि महमिया ने कहा महंगाई चरम पर पहुंच गई है। डीएपी पर 60 फीसद वृद्धि तथा अन्य खादों एनपीके आदि पर 50-55 फीसद की वृद्धि की गई है। यह वृद्धि ऐसे समय में की गई है जबकि खरीफ की फसलों की एमएसपी पहले ही घोषित हो चुकी है। इसमें पिछले साल की एमसपी पर लगभग तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है। किसानों को बढ़ी हुई कीमतों पर खाद खरीदनी पड़ेगी इससे फसल के लागत मूल्य में भारी वृद्धि होगी। कृषि पहले ही घाटे का सौदा बनकर रह गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। इससे फसलों के लागत मूल्य में भारी वृद्धि हुई हैं।

loksabha election banner

सरकार एक तरफ तो किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है और दूसरी और खाद की कीमतों तथा पेट्रोल-डीजल में भारी वृद्धि कर रही हैं। इससे किसान की आय दोगुनी कैसे होगी। प्रदेश में सभी खरीद केन्द्रों पर बारदाने की भारी कमी के कारण गेहूं की पूरी खरीद नहीं पा हो रही है। इससे किसान परेशान है। इसका मुख्य उद्देष्य किसानों को अपनी गेहूं कॉरपोरेट हाउसिज को बेचने के लिए विवश करना है। इसके साथ-साथ प्राइवेट खरीद के लिए जिला अधिकारियों के माध्यम से आढ़तियों को मजबूर किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश के डिपों होल्डरों को कच्चे आढि़तियों का लाईसेंस देकर प्राइवेट कम्पनियों के लिए गेहूं खरीद के लिए अधिकृत किया है। अनाज मंडियों में आढ़ती पहले ही गेहूं खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इस प्रकार का निर्णय परोक्ष रूप से बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि खाद की अप्रत्याशित वृद्धि की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी कड़ी निदा करती है और पुरजोर मांग करती है कि कीमतों में की गई भारी वृद्धि को तुरन्त वापस लें और किसानों की गेहूं की खरीद के लिए मंडियों में तुरंत प्रभाव से बारदाने का उचित प्रबंध किया जाए। इस अवसर पर पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा, राजसिंह गागड़वास, अनुप बागनवाला,महिला जिला अध्यक्ष इंदू परमार, अशोक ढाणी माहू, संजय श्योराण, रणधीर पटौदी, जगदीप ढांडा, पूर्व चेयरमैन दिलबाग सिंह, आनंद सांगवान, जिला प्रैस प्रवक्ता अमित अलखपुरा, सुनील सहरावत, अनिल काठपालिया, रणसिंह श्योराण, ईश्वर बैरागी, योगेश मीचु, बिजेंद्र वाल्मीकि, सलामुदीन पातवान, राजेश पूनिया, सरपंच राजेन्द्र लोहानी, अनिल जांगड़ा, कमल महमिया, पप्पू मिरान, करतार पंघाल, एडवोकेट अनिल यादव, एडवोकेट प्रदीप फौगाट, सरपंच पप्पु, धर्मपाल खावा, सज्जन बारवास, मिन्नी गौरीपुर, मुख्तयार चेयरमैन, अनिल नेहरा, भूप सिंह बैराण, अंकित मुंढाल समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.