जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : प्रदेश की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा के साथ एक दिन पहले हुई वीडियो कांफ्रेंस में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार से संबंधित दिशा-निर्देश मिलने के बाद शनिवार को दादरी के जिला उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा तथा अतिरिक्त उपायुक्त मो. इमरान रजा सरकारी अस्पताल में पहुंचे।
दादरी के सरकारी अस्पताल में अधिकारियों ने सिविल सर्जन डा. मंजू कादयान से कोविड-19 महामारी के मद्देनजर की गई तैयारियों की जानकारियां ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अभी से ही पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। जिसमें वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ अन्य सभी बेडों पर आक्सीजन की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे आपात स्थिति में मरीजों को आक्सीजन दी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को पौष्टिक आहार दिया जाए। जिससे वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें। इस दौरान उन्होंने सरकारी अस्पताल में बनाए गए वार्ड का भी निरीक्षण किया।
सरकारी अस्पताल में निरीक्षण करने के बाद जिला उपायुक्त शिव प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त मो. इमरान रजा, सीएमओ डा. मंजू कादयान, डिप्टी सीएमओ डा. चंचल तोमर गांव इमलोटा स्थित पीएचसी व सर्वोदय स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचे। यहां पर भी अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में लगाए गए बैड व अन्य प्रबंधों के बारे में जानकारी ली।
जिले में 146 बेड की व्यवस्था
डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजय गुप्ता ने बताया कि दादरी के सरकारी अस्पताल में बनाए गए वार्ड में फिलहाल 36 बेड उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ पर वेंटिलेटर लगा हुआ हैं तथा अन्य बेड पर आक्सीजन की सुविधा है। उन्होंने बताया कि गांव इमलोटा स्थित पीएचसी में भी फिलहाल 50 बेड की सुविधा हैं। इसके अलावा दादरी के एमएलआर आयुर्वेदिक कालेज में बनाए गए कोविड अस्पताल में भी 60 बेड उपलब्ध हैं। जिनमें से कुछ पर वेंटिलेटर लगा हुआ है। डा. संजय गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त को बताया कि जिले में उपलब्ध सभी वेंटिलेटर काम कर रहे हैं।
भिवानी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे