Move to Jagran APP

दिनभर चली गर्म हवा से बढ़ा गर्मी का प्रकोप,जनजीवन प्रभावित

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शनिवार को भी पिछले तीन चार दिनों की तरह सुबह से गर्म हवाए

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Apr 2018 12:18 AM (IST)Updated: Sun, 29 Apr 2018 12:18 AM (IST)
दिनभर चली गर्म हवा से बढ़ा गर्मी का प्रकोप,जनजीवन प्रभावित
दिनभर चली गर्म हवा से बढ़ा गर्मी का प्रकोप,जनजीवन प्रभावित

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शनिवार को भी पिछले तीन चार दिनों की तरह सुबह से गर्म हवाएं चलने, तेज धूप निकलने से गर्मी का प्रकोप बना रहा। तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई वहीं मौसम से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान दादरी जिले में अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी बढ़ने के साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली, पानी की मांग बढ़ने लगी है। दिन रात घरों, दुकानों में एसी, कूलर, पंखे इत्यादि चलने से यहां के अधिकतर बिजली फीडर ओवरलोड चल रहे है। इससे लगातार ट्रांसफारमरों में फाल्ट आने, फ्यूज उड़ने, तार जलने का सिलसिला जारी है। इससे कुछ भागों में काफी देर तक बिजली आपूर्ति बाधित भी हो रही है। वहीं दादरी नगर की दो दर्जन से अधिक बाहरी बस्तियों व पुराने शहर की कई कालोनियों में पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी दिखाई देने लगी है। स्थानीय बाजारों में शीतल पेयजल पदार्थो, कोल्ड ¨ड्रक्स, लस्सी, मैंगो शेक, गन्ने, फलों के रस, आइसक्रीम, कुल्फा इत्यादि की बिक्री बढ़ी है। इसके साथ ही नगर के कुछ भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर घटिया, नकली व मिलावटी कोल्ड ¨ड्रक्स की बिक्री की शिकायतें मिल रही है। कई स्थानों पर गन्ने का जूस व कटे फल खुले गंदगी वाले स्थानों पर नियम कायदों को ताक पर रखकर बेचें जा रहे है। इसके सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

loksabha election banner

------

रोजगार्डन में बढ़ी रौनक

शहर के सबसे बड़े रोजगार्डन में इन दिनों खासी रौनक दिखाई दे रही है। यहां सुबह-सायं जहां काफी संख्या में लोग सैर करने, व्यायाम करने आ रहे है वहीं गर्मी से निजात पानी के लिए परिवारों सहित सायं के समय बच्चों की खासी भीड़ दिखाई दे सकती है। रात्रि 11 बजे तक रोजगार्डन में लोगों का आवागमन बना रहता है वहीं सुबह 4 बजे के बाद रौनक शुरू हो जाती है।

----

स्वास्थ्य के प्रति रहे सचेत :डा. सहरावत

नगर के चिकित्सक डा. आरएस सहरावत ने कहा कि तापमान के बढ़ने, मौसम में आ रहे बदलाव को लेकर खान पान, रहन-सहन में विशेष सावधानियां बरतनी जरूरी है। खुले में धूप में आते जाते समय शरीर को कपड़ो को ढक कर रखना जरूरी है। वहीं इन दिनों शरीर के लिए पानी की जरूरत बढ़ जाती है। इसलिए अधिक से अधिक स्वच्छ पेयजल व तरल पदार्थो का सेवन करना चाहिए। संक्रमित स्थानों पर आने जाने में परहेज करना चाहिए। किसी भी प्रकार की शारीरिक बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर जल्द जांच करवानी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.