Move to Jagran APP

HBSE 12th Result 2024: रिकॉर्ड समय में 12वीं का रिजल्ट आउट, पास परसेंटेज में महेन्द्रगढ़ टॉप तो ये जिला रहा फिसड्डी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी (HBSE 12th Result 2024 Declared) कर दिया। इसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बना। इस बार बोर्ड ने 28 दिनों में परीक्षा परिणाम जारी कर रिकॉर्ड बनाया है। क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम से देखा जा सकते हैं। पास प्रतिशतता में जिला महेन्द्रगढ़ टॉप पर रहा।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Tue, 30 Apr 2024 02:08 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 02:33 PM (IST)
Haryana Board Results 2024: रिकॉर्ड समय में हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा का आया रिजल्ट

 जागरण संवाददाता, भिवानी। (HBSE 12th Result 2024 Hindi News) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी. पी. यादव ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम दोपहर बाद बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।

loksabha election banner

स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी

डॉ० यादव ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता की दर्ज

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे। जिनमें से 182136 उत्तीर्ण हुए तथा 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुई। इनकी पास प्रतिशतता 88.14 रही। जबकि 107511 छात्रों में से 88718 पास हुए। इनकी पास प्रतिशतता 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।

यह भी पढ़ें: HBSE 10th Result 2024: 12वीं की आंसर शीट के बाद अब 10वीं की मार्किंग शुरू; इस दिन घोषित हो सकते हैं रिजल्ट

महेन्द्रगढ़ टॉप तथा नूंह जिला निचले पायदान पर 

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 86.17 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.53 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला महेन्द्रगढ़ टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज सायं से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।

सीनियर सैकेण्डरी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 5672 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 3705 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: HBSE 12th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 28 दिन में परीक्षा परिणाम तैयार; ऐसे करें चेक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.