दादरी शहर में सड़क निर्माण, पार्को के सुंदरीकरण के लिए भेजा 15 करोड़ का एस्टीमेट
- रोजगार्डन का होगा सुंदरीकरण - नगर परिषद ने सरकार से मांगा 15 करोड़ रुपये का बजट

- रोजगार्डन का होगा सुंदरीकरण
- नगर परिषद ने सरकार से मांगा 15 करोड़ रुपये का बजट,
फोटो : 28 सीडीआर 29, 30 जेपीजी में है
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर में पिछले काफी समय से जर्जर हो चुकी कई सड़कों की जल्द ही कायापलट होने वाली है। दादरी नगर परिषद द्वारा शहर के वार्डो में स्थित विभिन्न सड़कों का करोड़ों रुपये की लागत से पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा दादरी के सबसे बड़े पार्क रोजगार्डन का भी सुंदरीकरण करवाने की योजना बनाई गई है।
नगर परिषद द्वारा करीब 15 करोड़ रुपये के एस्टीमेट जिला नगर आयुक्त के माध्यम से उच्च अधिकारियों को भेजे गए हैं। कार्यो को मंजूरी व बजट मिलते ही काम शुरू करवाए जाएंगे, जिससे काफी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। नगर परिषद द्वारा भेजी गई डिमांड के अनुसार दादरी के मेजबान चौक से नागरिक अस्पताल के बैक साइड वाले रास्ते तक सड़क का निर्माण करवाया जाना है। यह रास्ता हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर को लोहारू रोड से जोड़ता है, लेकिन सड़क खस्ताहाल होने के कारण यहां से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा दादरी के गामड़ी क्षेत्र से रामबाग के सामने से होते हुए बाईपास तक की सड़क दोबारा से बनवाई जाएगी। वहीं दादरी की महेंद्रगढ़ चुंगी से नई अनाज मंडी बैक साइड तक कपूरी रोड का दोबारा नए सिरे से निर्माण करवाया जाएगा। नगर परिषद द्वारा दादरी के महेंद्रगढ़ रोड से बलिदान स्मारक स्टेडियम रोड का पुनर्निर्माण करवाने की योजना भी बनाई गई है। इनके अलावा विभिन्न वार्डो में भी विकास कार्य करवाए जाएंगे। पंचनद चौक से महेंद्रगढ़ रोड तक बनेगी सड़क
दादरी के पंचनद चौक से महेंद्रगढ़ रोड जाने वाली सड़क से हर रोज हजारों की संख्या में विद्यार्थी गुजरते हैं। वहीं कनीना रोड व महेंद्रगढ़ रोड पर पड़ने वाले गांवों में जाने वाले अधिकांश वाहन भी इसी मार्ग से जाते हैं। काफी समय से निर्माण न होने के कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। समय-समय पर नगर परिषद द्वारा यहां पैच लगवाए जाते हैं, लेकिन अब नगर परिषद द्वारा इस सड़क का दोबारा से निर्माण करवाया जाएगा। रोजगार्डन का होगा सुंदरीकरण
नगर परिषद द्वारा दादरी शहर के सबसे बड़े पार्क रोजगार्डन का सुंदरीकरण करवाने की योजना भी तैयार की गई है। योजना के तहत रोजगार्डन की चारदीवारी नई बनवाई जाएगी। वहीं पार्क में कई जगहों पर टाइलें लगवाई जाएगी। इसके अलावा पार्क के ट्रैक को भी दुरुस्त करवाया जाएगा। बता दें कि हर रोज काफी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग पार्क में सैर करने के लिए आते हैं। जून में खत्म हो चुका कार्यकाल
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वर्तमान में दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह नगर परिषद के प्रशासक का कार्यभार संभाल रहे हैं। जून 2021 में दादरी नगर परिषद चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो गया था। उसके बाद से शहर में विकास कार्यो पर ब्रेक लगा हुआ था। वहीं कोविड-19 महामारी के चलते बजट न आने से भी विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे, लेकिन अब नगर परिषद द्वारा करीब 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की सूची उच्च अधिकारियों को भेजते हुए बजट की मांग की गई है। उच्च अधिकारियों को भेजी डिमांड : डा. विरेंद्र
दादरी के एसडीएम व नगर परिषद प्रशासक डा. विरेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न कार्यो से संबंधित डिमांड उच्च अधिकारियों को भिजवाई गई है। उन्होंने बताया कि कई दिन तक नगर परिषद में कार्यकारी अधिकारी व म्युनिसिपल इंजीनियर के पद खाली थे, लेकिन अब यहां अतिरिक्त कार्यभार देकर इन पदों पर अधिकारियों को तैनात किया गया है। ऐसे में नगर परिषद के अधीन क्षेत्र में विकास कार्यो में तेजी लाई जाएगी।
Edited By Jagran