Move to Jagran APP

बाजारों में नो एंट्री लागू न होने से बिगड़े हालात, हर तरफ जाम ही जाम

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दीपावली के मौके पर बाजारों में प्रतिवर्ष लगने वाली वाहनों की

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Oct 2017 03:01 AM (IST)Updated: Wed, 18 Oct 2017 03:01 AM (IST)
बाजारों में नो एंट्री लागू न होने से बिगड़े हालात, हर तरफ जाम ही जाम
बाजारों में नो एंट्री लागू न होने से बिगड़े हालात, हर तरफ जाम ही जाम

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

loksabha election banner

दीपावली के मौके पर बाजारों में प्रतिवर्ष लगने वाली वाहनों की नो एंट्री इस बार लागू न होने से मंगलवार को दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्रों में मंगलवार सायं से नाके स्थापित कर दिए जाएंगे लेकिन यहां सिर्फ भारी वाहनों की नो एंट्री होगी। बाजारों में जाम के कारण दुकानदारों व खरीददारी करने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के बाजारों में दीपावली से चंद रोज पूर्व ही सड़कों पर विभिन्न प्रकार के आइटम की स्टाल लगनी शुरू हो जाती है। त्यौहार से तीन दिन पूर्व बाजारों में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि दोपहिया वाहन तो क्या पैदल निकलने में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन तीन दिन के लिए दोपहिया वाहनों के अलावा अन्य सभी वाहनों की एंट्री बैन कर देता है ताकि कहीं भी जाम की स्थिति न बने तथा लोग विशेषकर महिलाएं व बच्चे आराम से खरीददारी कर सके।

बाजारों में रही रौनक

बृहस्पतिवार को दीपावली का त्यौहार होने के कारण मंगलवार को धनतेरस के अवसर शहर के बाजारों में खूब रौनक रही लेकिन वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति बनी रहने से बाजार फीका नजर आया। ऐसे में दुकानदारों व आमजन ने भी पुलिस से वाहनों की नो एंट्री लागू करने की मांग की है।

बाहरी क्षेत्र में लगाए नाके

त्यौहार के मौके पर शहर में वारदात को अंजाम देकर कोई भी अपराधी भाग न सके इसके लिए पुलिस ने शहर के चारों तरफ के मार्गों पर नाके लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। ये नाके रावलधी टी-प्वाइंट, लोहारू चौक व दिल्ली बाईपास पर लगाए गए है। यहां पर पांच-पांच पुलिसकर्मी हथियारों सहित तैनात रहेंगे। अपराधियों पर काबू पाने के अलावा ये पुलिसकर्मी भारी वाहनों की शहर में एंट्री होने से भी रोकेंगे।

मुख्य चौकों पर बनाई मचान

भीड़ में छेड़छाड़, स्ने¨चग, जेबतराशी आदि की वारदातों पर निगाह बनाए रखने के लिए शहर के मुख्य परशुराम चौक, लाला लाजपत राय चौक पर मचान बनाकर यहां पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इन पुलिस कर्मियों को हथियार के साथ-साथ वायरलेस सेट, दूरबीन भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि दूर तक निगाह रखी जा सके तथा वायरलैस से पल-पल की सूचना तुरंत अधिकारियों तक भेजी जा सके।

महिला पुलिसकर्मी भी करेंगी गश्त

बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर मनचले महिलाओं व युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार न कर सके इसके लिए महिला पुलिसकर्मी विशेष रूप से बस स्टैंड से लाला लाजपत राय चौक तक लगातार गश्त करेंगी। इनके पास भी वायरलेस सेट उपलब्ध होगा ताकि किसी भी घटना की जानकारी तुरंत आला अधिकारियों को दी जा सके।

तैनात होंगे पुलिसकर्मी : दांगी

पुलिस प्रवक्ता सुरेंद्र दांगी ने बताया कि शहर की व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल और बढ़ा दिया जाएगा। जरूरत पड़ती है तो बाजारों में कार, जीप, ट्रैक्टर आदि वाहनों पर भी नो एंट्री लागू की जाएगी। फिलहाल भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.