Move to Jagran APP

खरकड़ी बावनवाली, बुढेड़ा, नकीपुर व बरालू में किसानों ने मनाया शहीदी दिवस

संवाद सूत्र ढिगावा मंडी खरकड़ी धरने पर 86वें दिन शहीदी दिवस को युवा प्रेरणा दिवस के रू

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 09:00 AM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 09:00 AM (IST)
खरकड़ी बावनवाली, बुढेड़ा, नकीपुर व बरालू में किसानों ने मनाया शहीदी दिवस
खरकड़ी बावनवाली, बुढेड़ा, नकीपुर व बरालू में किसानों ने मनाया शहीदी दिवस

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी : खरकड़ी धरने पर 86वें दिन शहीदी दिवस को युवा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। अध्यक्षता राजेश बारवास, उमेद सिघानी व राजेश सिघानी की संयुक्त रूप से की। मंगलवार को अजय फर्टिया और एथलीट कोच अरविद खरकड़ी को व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता में चयन होने पर स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन करते हुए सोमबीर सिरावग ने बताया कि किसान आंदोलन के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन के लिए है। यह संदेश शहीदें आजम भगत सिंह ने दिया है। धरने पर युवाओं ने शहीदी दिवस पर व्यवस्था परिवर्तन के लिए प्रयास करने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर अशोक आर्य, जगदीश बारवास, सुमेर सिंह गिगनाऊ, लीला राम, अजित सिंह बारवास, जयलाल सिघानी, कुरड़ाराम, अशोक अमीरवास, आजाद सिंह भूंगला, सुशील नागल, मांगेराम चैहड़कला, हरीश सिघानी, कैप्टन रुघबीर, धनसिंह, महाबीर, राजकरण, बलवंत, दयानन्द, उमेद नम्बरदार, अमरसिंह बड़दू, ईश्वर सिघानी, धर्मपाल राठी, रोहताश झुप्पा, हरिसिंह, सन्दीप, शमशेर, महेश मोडासीया, सुनील पहाड़ी, इंद्राज, रणबीर खरकड़ी, सुनील, विजेंद्र सहित अनेक किसान उपस्थित रहे। भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर पौधारोपण कर शुरू किया कैच दी रेन कार्यक्रम

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, भिवानी : हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए कैच दी रेन कार्यक्रम के तहत तीनों देशभक्तों की याद में पौधारोपण किया गया। महंत चरणदास महाराज ने कहा कि यदि इसी प्रकार से देश भक्ति के मेले लगते रहे तो हर दिल में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव रहेगा। उन्होंने कहा कि देश में भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसी सोच की फिर से जरूरत है और कहा कि लोगों की धारणा बनी हुई है कि भगत सिंह पैदा तो हो मगर पड़ोसी के घर में पैदा हो ,हमें इस सोच को बदलना होगा ,भगत सिंह के जो स्वप्न थे उनको साकार करना होगा। महंत चरण दास महाराज ने कहा कि भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के बलिदान दिवस पर आज उन्होंने पौधारोपण करके प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए कैच द रेन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर ध्यान दास महाराज ,विपुल महाराज गुजरात,अशोक कुमार भारद्वाज, रमेश सैनी,बबल ठेकेदार, पिकू पेंटर,अमित प्लम्बर, नरेश ड्राइवर, विजय सेन,सोनू बाबा हलवाई,विपुल कुमार,बिट्टू पंजाबी,कृष्णा हरि शर्मा, राजेश मिस्त्री, पंकज मजदूर,कमल शर्मा, राजीव कुमार, अमित कुमार, राजेश वर्मा मिस्त्री, सुशील गुप्ता हलवाई,सत्यनारायण हलवाई सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति बलिदान दिवस पर आयोजित कैच दा रेन कार्यक्रम में शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.