भाई-बहन की जोड़ी ने कराटे चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम किया रोशन
शहर के झज्जर घाटी क्षेत्र में रहने वाली भाई बहन की जोड़ी ने विभिन्न जिलों में हुई कराटे चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर के झज्जर घाटी क्षेत्र में रहने वाली भाई बहन की जोड़ी ने विभिन्न जिलों में हुई कराटे चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
रावलधी बाईपास स्थित शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी यशेष व उसकी बहन साक्षी शर्मा ने यमुनानगर, भिवानी, कलानौर व चरखी दादरी में हुई कराटे, कूडो प्रतियोगिताओं में खेल उपलब्धियां प्राप्त की हैं। दादरी शहर के वैश्य शिक्षण संस्थान के इन दिनों विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। साक्षी शर्मा ने इन प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड व दो सिल्वर मेडल और यशेष ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्रांज मेडल प्राप्त किए। पिछले दिनों शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी में संपन्न हुई बेल्ट ग्रेडिग टेस्ट में साक्षी शर्मा ने प्रथम स्थान पर रहकर ग्रीन बेल्ट हासिल की। इसके साथ ही जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में अपने आयु वर्ग में साक्षी ने गोल्ड जीता। इसके साथ ही यशेष ने भी प्रतियोगिता में गोल्ड पर कब्जा जमाया। भाई बहन की जोड़ी द्वारा खेल क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां प्राप्त करने पर खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के पिता राजेश थुराना, एकेडमी संचालक राजेश तक्षक, महिला प्रशिक्षक सुदेश, कोच सचिन को बधाई दी। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, रिटायर्ड रोडवेज जीएम धनराज कुंडू, कांग्रेस ओबीसी सैल दादरी के जिला अध्यक्ष मनोज यादव, निवर्तमान पार्षद पप्पू चरखी, पूर्व नप वाइस चेयरमैन बक्शी सैनी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश संभ्रवाल, कराटे एसोसिएशन संघ के वाइस चेयरमैन जोगेंद्र फौगाट, नरेश मिर्च, ईश्वर सिंह खातीवास, उमेद सिंह तक्षक, संदीप फौजी, प्रवीन सैनी, सूबेदार मेजर धर्मबीर पूनिया भाजपा नेत्री अनिता लुहाच इत्यादि ने भी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Edited By Jagran