गाड़ी का शीशा तोड़ कर आग लगाने का प्रयास, जान से मारने की धमकी
संवाद सहयोगी बहल गांव सिरसी में सहेली के रिश्तेदार के घर ठहरी बहादुरगढ़ की सुलेखा

संवाद सहयोगी, बहल : गांव सिरसी में सहेली के रिश्तेदार के घर ठहरी बहादुरगढ़ की सुलेखा दलाल की गाड़ी का शीशा तोड़कर तेल डाल कर आग लगा दी और आरोपित ने सुलेखा को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को दी शिकायत में सुलेखा ने बताया है कि वह रविवार को गांव सैनीवास से बीमारी का झाड़ा लगवाकर गांव सिरसी में अपनी सहेली सुरेश के रिश्तेदार के घर ठहरी हुई थी। जब सोमवार की अलसुबह बहादुरगढ़ जाने के लिए अपनी गाड़ी के पास पहुंची तो उसको गाड़ी का शीशा टूटा मिला और सीसीटीवी कैमरे से फुटेज देखने के बाद पता लगा कि आरोपित गांव सिरसी वासी अनूप गाड़ी पर तेल छिड़क आग लगाकर जलाने का प्रयास किया है। जब उससे इस संबंध में बात की गई तो उसने उसको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनूप के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। चैहड़कलां चौकी के जांच अधिकारी एचसी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुलेखा की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल जारी है।
Edited By Jagran