Move to Jagran APP

HTET: पहले दिन 90 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, सफल आयोजन के लिए बोर्ड मुख्यालय में हुआ हवन

Haryana Teacher Eligibility Test में पहले दिन 90118 अभ्यर्थी बैठेंगे। वहीं दूसरे दिन 17 नवंबर को 193760 परीक्षार्थी सुबह व सायंकालीन सत्र में परीक्षा देंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 15 Nov 2019 08:32 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 08:33 PM (IST)
HTET: पहले दिन 90 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, सफल आयोजन के लिए बोर्ड मुख्यालय में हुआ हवन
HTET: पहले दिन 90 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, सफल आयोजन के लिए बोर्ड मुख्यालय में हुआ हवन

भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) में पहले दिन 16 नवंबर को प्रदेश के 90118 अभ्यर्थी बैठेंगे। वहीं दूसरे दिन 17 नवंबर को 1,93,760 परीक्षार्थी सुबह व सायंकालीन सत्र में परीक्षा देंगे। कुल 2.83 लाख उम्मीदवारों के साथ ही शिक्षा बोर्ड की परीक्षा भी शुरू हो रही हैं।

loksabha election banner

Teacher Eligibility Test शांतिपूर्वक निपट जाए, इसके लिए बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने शुक्रवार को हवन किया। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों को आह्वान किया कि प्रदेश में शैक्षिक स्तर उन्नत करने के लिए पात्रता परीक्षा का निर्विघ्न संचालन जरूरी है। बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित हवन में बोर्ड के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने आहुतियां डाली।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी एचटेट का निर्विघ्न, सुव्यवस्थित संचालन करने, विश्वसनीयता व पवित्रता बरकरार रखने के लिए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे परीक्षा केंद्र पर सभी प्रकार की अनिवार्य जांच के लिए सवा दो घंटे पहले पहुंचें और प्रवेश पत्र पर दर्शाए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।

बता दें कि 16 नवंबर को लेवल 3 (पीजीटी) की परीक्षा होगी। इसके लिए 307 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसका समय दोपहर बाद तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रहेगा। अभ्यर्थियों को दोपहर दो बजे के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

केवल ब्लैक बॉल पेन लेकर आएं

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि अभ्यर्थी केवल ब्लैक बॉल पेन लेकर परीक्षा में आएं। इसके साथ ही रंगीन प्रवेश पत्र की केंद्र प्रति पर रंगीन फोटो (सत्यापित) चस्पा कर लेकर आएं। उस पर पर्यवेक्षक के समक्ष हस्ताक्षर व बांये अंगूठे का निशान लगाते हुए परीक्षा केंद्र पर जमा करवाना अनिवार्य होगा।

इलेक्ट्रानिक गैजेट मिलने पर दर्ज होगी एफआइआर

अभ्यर्थी के पास यदि कोई इलेक्ट्रोनिक्स आइटम जैसे घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, इलैक्ट्रोनिक्स गैजेट्स, छपा हुआ कागज, लिखी हुई पर्ची इत्यादि पाये जाने पर अथवा कोई प्रतिरूपण केस केस दर्ज किया जाता है तो अभ्यर्थी पर यूएमसी बनाते हुए अभ्यर्थी के विरूद्ध एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। महिला अभ्यर्थियों को केवल मंगलसूत्र व नोज पिन पहनने, बिंदी लगाने और सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक चिन्ह की अनुमति होगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.