Move to Jagran APP

358 सरकारी स्कूलों के 1104 छात्रों ने हासिल किए 90 से 100 फीसद अंक

भिवानी एक अच्छी खबर यह है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी 9

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 06:00 AM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 06:29 AM (IST)
358 सरकारी स्कूलों के 1104 छात्रों ने हासिल किए 90 से 100 फीसद अंक
358 सरकारी स्कूलों के 1104 छात्रों ने हासिल किए 90 से 100 फीसद अंक

जागरण संवाददाता, भिवानी : एक अच्छी खबर यह है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर पास हो रहे हैं। ऐसे छात्रों की संख्या 1104 है। प्रदेश के 358 सरकारी स्कूलों के इन छात्रों की यह शानदार उपलब्धि रही है, जबकि 975 सरकारी स्कूलों के 16 हजार 197 छात्रों ने 75 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। प्राइवेट स्कूल इस मामले में सरकारी स्कूलों से काफी आगे हैं। प्रदेश के 41 हजार 737 छात्रों ने 75 से 100 फीसद अंक हासिल किए हैं। 501 प्राइवेट स्कूलों के 4540 छात्रों ने 90 से 100 फीसद तक अंक हासिल किए हैं। सरकारी स्कूलों रिजल्ट

loksabha election banner

बच्चे हुए पास (फीसद में) स्कूल संख्या

75 से 80 7959

81 से 85 3774

86 से 90 1973

91 से 95 673

96 से 100 78

प्राइवेट स्कूलों रिजल्ट

बच्चे हुए पास (फीसद में) स्कूल संख्या 75 से 80 15172

81 से 85 9539

86 से 90 7196

91 से 95 4144

96 से 100 650


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.