Move to Jagran APP

10वीं और 12वीं की रद परीक्षाएं चार अप्रैल को

जागरण संवाददाता, भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं (शैक्षिक, री-अपीयर

By JagranEdited By: Published: Mon, 02 Apr 2018 06:37 AM (IST)Updated: Mon, 02 Apr 2018 06:37 AM (IST)
10वीं और 12वीं की रद परीक्षाएं चार अप्रैल को
10वीं और 12वीं की रद परीक्षाएं चार अप्रैल को

जागरण संवाददाता, भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं (शैक्षिक, री-अपीयर व मुक्त विद्यालय) परीक्षा में कुछ परीक्षा केंद्रों पर रद हुई विभिन्न विषयों की परीक्षा अब 4 अप्रैल को होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से सायं 03:30 बजे तक होगा। शिक्षा बोर्ड ने इन विषयों की परीक्षा को हर हाल में नकल रहित बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

loksabha election banner

..........

इन केंद्रों पर होगी 10वीं की परीक्षा

शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार भिवानी के रावमावि खरकड़ी झांवरी-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा अब जनसेवा विद्या विहार हाई स्कूल, नई अनाज मंडी, भिवानी-44 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी। रावमावि खरकड़ी झांवरी-02 (बी-2) परीक्षा केंद्र की सामाजिक विज्ञान परीक्षा अब एसकेएम रावमावि भिवानी-12 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि मंढ़ौली कलां-1 (बी-1) की विज्ञान विषय की परीक्षा अब राकवमावि भिवानी-7 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि मंढ़ौली कलां-2 (बी-2) की विज्ञान विषय की परीक्षा अब राकवमावि भिवानी-8 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी। श्रीजयलाल रावमावि पहाड़ी की विज्ञान विषय की परीक्षा अब एसकेएम रावमावि, भिवानी-11 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा राकवमावि पुर-02 की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा अब पंडित सीताराम शास्त्री बाल कवमावि भिवानी-36 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी।

..........

दादरी जिला के परीक्षा केंद्र

जिला चरखी-दादरी के रावमावि चांगरोड़-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा अब वैश्य रावमावि चरखी दादरी-8 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा जिला हिसार के रावमावि जमावड़ी परीक्षा केंद्र की विज्ञान व शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षा अब रावमावि जहाजपुर, हिसार-43 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी।

..........

झज्जर जिले में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

जिला झज्जर के रावमावि छुछकवास-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की ¨हदी विषय की परीक्षा अब शांति निकेतन उवि झज्जर-25 परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि सुबाना-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की ¨हदी विषय की परीक्षा अब आरएस मॉर्डन उवि झज्जर-24 परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि साल्हावास-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब राकवमावि झज्जर-4 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि जहाजगढ़-02 परीक्षा केंद्र की विज्ञान विषय की परीक्षा अब रावमावि झज्जर-6 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा राकवमावि सिलाना परीक्षा केंद्र की विज्ञान विषय की परीक्षा अब रावमावि झज्जर-7 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी।

..........

रोहतक जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र

जिला रोहतक के राकवमावि मदीना-02 परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब राकवमावि हिसार रोड, रोहतक-44 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि लाखन माजरा-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब राकवमावि हिसार रोड, रोहतक-45 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर तथा राकवमावि निन्दाना-3 परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब वीकेएम वमावि रोहतक-28 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि किलोई-1 (बी-1) परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब वीकेएम वमावि रोहतक-29 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर तथा राकवमावि किलोई-2 परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब सैनी वमावि रोहतक-14 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी।

..........

सोनीपत जिले के परीक्षा केंद्र

जिला सोनीपत के रावमावि भावड़-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब सीआरजेड वमावि सोनीपत-5 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि गोहाना-05 (बी-1) परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब गीता विद्या मंदिर वमावि सोनीपत-12 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा राकवमावि शामड़ी-02 परीक्षा केंद्र की गणित विषय की परीक्षा अब आर्य कवमावि, सोनीपत-01 परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि बेगा परीक्षा केंद्र की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा अब गीता विद्या मंदिर वमावि सोनीपत-13 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी।

..........

मेवात में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

जिला मेवात/नूंह के एनडीएम वमावि पुन्हाना-9 परीक्षा केंद्र की विज्ञान विषय की परीक्षा अब रावमावि नूंह-11 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा जिला जींद के गीता विद्या मंदिर उवि उचाना मण्डी-04 (बी-2) परीक्षा केंद्र की विज्ञान विषय की परीक्षा अब एसडी वमावि, न्यू बि¨ल्डग, जींद-18 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी।

..........

12वीं की पुन: परीक्षा के लिए ये बनाए हैं परीक्षा केंद्र

बोर्ड प्रवक्ता के अनुसार परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के रद किए गए विषयों की पुन: परीक्षा जिला चरखी दादरी के राकवमावि चरखी दादरी-02 (बी-1) परीक्षा केंद्र की ¨हदी व अंग्रेजी विषयों की परीक्षा अब रावमावि चरखी दादरी-04 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा राकवमावि चरखी दादरी-03 (बी-2) परीक्षा केंद्र की ¨हदी व गणित विषयों की परीक्षा अब वैश्य वमावि चरखी दादरी-16 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी।

सोनीपत जिले के जनता वमावि बुटाना-03 (बी-1) परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा अब एसएम ¨हदू वमावि सोनीपत-29 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा जनता वमावि बुटाना-04 (बी-2) परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों एवं रावमावि गन्नौर-4 (बी-1) व रावमावि गन्नौर-5 (बी-2) परीक्षा केंद्रों की जीव विज्ञान विषय की परीक्षा अब डीवी पब्लिक वमावि सोनीपत-8 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा जनता वमावि बुटाना-05 (बी-3) परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा अब ¨हदू कन्या वमावि सोनीपत-17 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि कथूरा-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की इतिहास विषय की परीक्षा अब राकवमावि सोनीपत-14 परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि चिड़ाना परीक्षा केंद्र की इतिहास विषय की परीक्षा अब रावमावि मॉडल टाऊन, सोनीपत-15 परीक्षा केंद्र पर होगी।

..........

12वीं में भिवानी के ये होंगे नए परीक्षा केंद्र

भिवानी के रावमावि चांग-02 परीक्षा केंद्र की राजनीति विज्ञान विषय एवं रावमावि मंढ़ौली कलां-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की समाज शास्त्र परीक्षा अब वैश्य वमावि भिवानी-26 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी। जिला पलवल के दयानंद वमावि पलवल-06 (बी-1) परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा अब राकवमावि जीटी रोड, पलवल-10 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा दयानंद वमावि पलवल-07 (बी-2) परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा अब रावमावि पलवल-12 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा दयानंद वमावि पलवल-08 (बी-3) परीक्षा केंद्र की भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा अब रावमावि पलवल-13 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर तथा आर्य उवि होडल-06 परीक्षा केंद्र की ¨हदी विषय की परीक्षा अब डीजी खान ¨हदू वमावि पलवल-04 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी।

..........

12वीं में झज्जर जिले के बने पुन: परीक्षा केंद्र

जिला झज्जर के रावमावि मातनहेल-04 (बी-2) परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा अब एसडी वमावि झज्जर-11 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि खानपुर खुर्द-01 (बी-1) परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान व व्यावसायिक अध्ययन विषयों की परीक्षा अब राकवमावि झज्जर-05 (बी-2) परीक्षा केंद्र पर होगी। जिला अंबाला के रावमावि भरेड़ी कलां परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान व व्यावसायिक अध्ययन विषयों की परीक्षा अब राकवमा मॉडल स्कूल, पुलिस लाईन, अम्बाला सिटी-26 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी। जिला हिसार के एसएलएस राकवमावि हांसी-02 (बी-2) परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा अब रावमावि जहाजपुर हिसार-10 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर होगी। जिला महेंद्रगढ़ के नेशनल मॉडल उवि महेंद्रगढ़-16 परीक्षा केंद्र की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब रावमावि नारनौल-06 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर तथा रावमावि नारनौल-08 (बी-3) परीक्षा केंद्र की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा अब सैनी वमावि नारनौल-18 परीक्षा केंद्र पर होगी।

..............

परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण 10वीं और 12वीं के विभिन्न विषयों की परीक्षा रद की गई थी। उनके लिए अब नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं को नकल रहित बनाने की बोर्ड ने पूरी तैयारी की है। इन विषयों की परीक्षा 4 अप्रैल को होगी।

डा. जगबीर ¨सह, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.