Move to Jagran APP

अमृत योजना के तहत सीवर लाइन दबाने में देरी, 40 फीसद काम ही हुआ पूरा, अब चार ट्रेंचलेस मशीनों से आएगी तेजी

- किसान आंदोलन के कारण दो माह तक नहीं आए थे पाइप साथ ही दो मशीनों से ही चल रहा था ट्रेंचलेस तकनीक से पाइप लाइन दबाने का काम

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Mar 2021 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 15 Mar 2021 07:00 AM (IST)
अमृत योजना के तहत सीवर लाइन दबाने में देरी, 40 फीसद काम ही हुआ पूरा, अब चार ट्रेंचलेस मशीनों से आएगी तेजी
अमृत योजना के तहत सीवर लाइन दबाने में देरी, 40 फीसद काम ही हुआ पूरा, अब चार ट्रेंचलेस मशीनों से आएगी तेजी

- किसान आंदोलन के कारण दो माह तक नहीं आए थे पाइप, साथ ही दो मशीनों से ही चल रहा था ट्रेंचलेस तकनीक से पाइप लाइन दबाने का काम - एक-दो दिन में दो और मशीनें आ जाएंगी, जिससे काम में तीव्रता आने की पूरी-पूरी उम्मीद फोटो-2,3,4: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

loksabha election banner

केंद्र सरकार की अटल मिशन फॉर रीजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमरुत) योजना के तहत चल रहा सीवर लाइन दबाने का काम काफी मंद गति से चल रहा है। दो साल से ज्यादा का समय बीत चुका है और अब तक करीब 40 फीसद ही काम हुआ है। पहले कोरोना की वजह से कई माह तक काम ठप रहा और अब किसान आंदोलन के कारण बीच में दो माह तक काम बंद पड़ा रहा। अब दोबारा से कुछ दिनों पहले काम शुरू हुआ है तो अब मशीनों की कमी के कारण सीवर लाइन के काम में तेजी नहीं आ पा रही है। सीवर लाइन का काम रही एजेंसी की ओर से दो मशीनों से ही ट्रेंचलेस तकनीक से पाइप दबाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी की ओर से सीवर लाइन के काम में तेजी लाने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए तो अब एक-दो दिन में एजेंसी की ओर से दो और मशीनें मंगवाने का अश्वासन दिया है। एक-दो दिन में चार मशीनें ट्रेंचलेस तकनीक से पाइपलाइन दबाने का काम करने लग जाएंगी, जिससे काम में तेजी आएगी और बहुत जल्द ही यह काम पूरा कर दिया जाएगा। सीवर लाइन का काम पूरा होने के बाद शहर में लोगों को गंदगी से छुटकारा मिल जाएगा। शहर में इस समय झज्जर रोड, रेलवे रोड, नई बस्ती, परनाला रोड, छोटूराम नगर व रोहतक रोड पर सीवर लाइन दबाने का काम किया जा रहा है। दो दिन से बंद हुआ परनाला रोड, लोग हुए परेशान:

शहर के परनाला रोड पर करीब एक सप्ताह से सीवर लाइन दबाने का काम चल रहा है। यहां पर काम काफी मंद गति से चल रहा है। दो दिन से यह रोड बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से गुजरने वाले लोगों ने जल्द से जल्द सीवर लाइन दबाने के काम को पूरा करने और सड़क को समतल करते हुए उसकी मरम्मत करने की मांग की है। अमृत योजना से जुड़े कुछ तथ्य:

- शहर में 88 करोड़ है अमरुत योजना का बजट

- 56 करोड़ से लागत से डाली जाएंगी सीवर लाइन

- दिसंबर 2018 में शुरू हुआ सीवर लाइन दबाने का काम

- 31 दिसंबर 2020 रखी गई थी काम पूरा करने की बाद में डेडलाइन

- अब समय बढ़कर 31 मार्च 2021 है काम पूरा करने की डेडलाइन

- करीब 70 किलोमीटर दबाई जानी थी सीवर लाइन

- अब तक करीब 35 किलोमीटर दबाई गई सीवर लाइन

- शहर की 335 किलोमीटर लंबी गलियों में 239 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन पहले ही दबी हुई है

- नई सीवर लाइन से 20 से ज्यादा कालोनियों के करीब 70 हजार लोगों को होना है फायदा

- 2202 नए मैनहोल भी बनने थे इस आकार की इतने मीटर दबाई जानी थी सीवर लाइन:

पाइप लाइन क्षमता लंबाई

200 एमएम 77184

250 एमएम 5706

300 एमएम 4611

400 एमएम 1542

500 एमएम 465

600 एमएम 955

700 एमएम 177

800 एमएम 358

900 एमएम 1175

1200 एमएम 1285 आकार अनुसार यह थी मेनहोल की संख्या

1000 एमएम 862

1200 एमएम 1070

1500 एमएम 238

1800 एमएम 32

कुल 2202 वर्जन.

अमरुत योजना को लेकर काम तेज गति से चल रहा है। बहुत जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसको लेकर संबंधित एजेंसी को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं ताकि लोगों को इसका फायदा समय से मिल सके।

-शीला राठी, चेयरपर्सन, नगर परिषद, बहादुरगढ़।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.