Move to Jagran APP

विज ने दी दो सौगातें, 1139.12 लाख में बनेगा फायर ब्रिगेड भवन, पक्की सराय में धर्मशाला

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला छावनी की जनता के लिए दो सौगातें दी हैं। बीसी बाजार के नजदीक 1139.12 लाख रुपये से फायर ब्रिगेड कार्यालय और आवासीय भवन का निर्माण होगा। इसके बाद 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली धर्मशाला के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 08:20 AM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 08:20 AM (IST)
विज ने दी दो सौगातें, 1139.12 लाख में बनेगा फायर ब्रिगेड भवन, पक्की सराय में धर्मशाला
विज ने दी दो सौगातें, 1139.12 लाख में बनेगा फायर ब्रिगेड भवन, पक्की सराय में धर्मशाला

फोटो 27, 28 -

prime article banner

जागरण संवाददाता, अंबाला : प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला छावनी की जनता के लिए दो सौगातें दी हैं। बीसी बाजार के नजदीक 1139.12 लाख रुपये से फायर ब्रिगेड कार्यालय और आवासीय भवन का निर्माण होगा। इसके बाद 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली धर्मशाला के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

विज ने कहा कि लाकडाऊन लगाकर लोगों को बेरोजगार नहीं बनाना चाहते लेकिन मास्क लगाने के लिए सख्ती बरतने का पक्षधर में हैं। सरकारी सेवाओं में फायर ब्रिगेड एक मुख्य विभाग होता है और विभाग के कर्मचारी अपने जान को जोखिम में डालकर जो भी चुनौतीपूर्ण समय होता है, उसका मुकाबला करते हुए लोगों को राहत देने का काम करते हैं। इन कर्मचारियों व अधिकारियों को बेहतर व अत्याधुनिक सुविधाएं मिलें। भव्य बहु मंजिला फायर ब्रिगेड का भवन बनेगा

3219 वर्ग मीटर में भव्य बहुमंजिला फायर ब्रिगेड का भवन बनाया जाएगा। भवन के प्रांगण में 7 फायर ब्रिगेड गाडियों को खड़ा करने के लिये गैरेज की व्यवस्था होगी। इसके साथ-साथ भूतल व प्रथम तल 1000 वर्ग मीटर तथा द्वितीय तल 454 वर्गमीटर का निर्माण किया जाएगा। भूतल पर स्टोर, लॉकर रूम, टेबल टेनिस रूम, किचन, वॉच रूम, वेटिग एरिया, शौचालय, गैरेज तथा दो विश्राम कक्ष का निर्माण किया जाएगा। प्रथम तल पर एफएसओ कार्यालय, एफएसओ स्टाफ कार्यालय, एडीएफओ कार्यालय, एडीएफओ स्टाफ कार्यालय, शौचालय इत्यादि के लिए स्थान उपलब्ध होगा।

द्वितीय तल पर 5 कमरे, रसोई, सीटिग एरिया इत्यादि का प्रावधान किया गया है। भवन में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। कर्मचारियों व अधिकारियों के लिये यहां पर चार मंजिला आवसीय भवन बनाया जाएगा तथा इसके प्रत्येक मंजिल पर 3 बेडरूम, रसोई, शौचालय तथा ड्राइंग रूम की सुविधा होगी। गांधी मैदान की चारदिवारी बनाने के आदेश

गांधी मैदान के नजदीक ही हिन्दुस्तान का बेहतरीन बैंक स्कैवेयर बनाया जा रहा है, जिसमें 80 शोरूम की व्यवस्था होगी। गांधी मैदान में साइकिल ट्रैक का कार्य भी किया गया है। बीच वाले स्थान पर घास की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांधी मैदान की चारदिवारी बेहतर व आकर्षक ढंग से बनाएं। साथ ही यहां पर लाइटों की व्यवस्था भी करें ताकि यहां से गुजरने वाले लोग इसकी सुंदरता का आनन्द ले सकें। इसके अलावा उन्होंने साथ लगते कब्रिस्तान की चारदिवारी को भी बनाने के निर्देश दिए।

30 लाख की लागत से बनेगा हॉकी का मैदान

बोह गांव स्थित एक स्कूल में 6 एकड़ जगह में 30 लाख रुपये की लागत से हॉकी का मैदान बनाने का काम किया जाएगा। खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। खेलो इंडिया का आयोजन भी अंबाला व पंचकूला में होना है। इसके दृष्टिगत खेल संबंधी सभी बेहतर व्यवस्था तैयार की गई है ताकि इसका आयोजन सफलतापूर्वक हो सके। एक वर्ष पहले की थी घोषणा

गृहमंत्री ने पक्की सराय छावनी में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली धर्मशाला के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। एक वर्ष पूर्व उन्होंने धर्मशाला को बनाने की घोषण की थी लेकिन लॉकडाउन व अन्य कारणों के कारण इसमें देरी हुई है। छावनी विधानसभा क्षेत्र के तहत 130 धर्मशालाओं को बनवाने का काम किया है और आज जिस धर्मशाला का शिलान्यास किया गया है वह 131वीं है। धर्मशाला के नजदीक पार्क का भी निर्माण किया जायेगा। -------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.