आनलाइन जमा करें बिजली का बिल, गांव के विकास में बनें भागीदार
बिजली बिल के भुगतान की आनलाइन प्रणाली से ग्रामीण उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए यूएचबीवीएन (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) द्वारा गांव में उपभोक्ताओं की कुल संख्या में से 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान कराने पर दो लाख रुपये गांव के विकास के लिए सरपंच को दिये जायेंगे।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: बिजली बिल के भुगतान की आनलाइन प्रणाली से ग्रामीण उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए यूएचबीवीएन (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) द्वारा गांव में उपभोक्ताओं की कुल संख्या में से 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान कराने पर दो लाख रुपये गांव के विकास के लिए सरपंच को दिये जायेंगे। इसके अलावा यदि किसी उपभोक्तओं द्वारा लगातार 6 माह तक बिलों का निरंतर आनलाइन पेमेंट किया जाता है तो उसके सातवें बिल में 50 रुपये की छूट भी दी जाने का प्रावधान योजना में दिया गया है।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय को 16 दिसंबर, 2021 को जारी पत्र में ग्रामीण उपभोक्ताओं को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए बिजली बिलों के आनलाइन भुगतान करने पर व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई है। योजना का प्रथम चरण जो कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त होगा में उन गांवों का चयन किया जायेगा जिनमें बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या 500 या उससे अधिक है और योजना शुरु होने से लेकर प्रथम चरण की समाप्ति तक जिनके कुल उपभोक्ताओं में 90 प्रतिशत से अधिक का भुगतान विभाग को आनलाइन माध्यमों से प्राप्त होगा को सरपंच के माध्यम से गांव के विकास के लिये 2 लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। योजना के दूसरे चरण में 200 से अधिक और 500 उपभोक्ताओं तक की संख्या वाले गांवों का चयन 90 प्रतिशत से अधिक का आनलाइन पेमेंट होने पर होगा। बिजली बिल में सीधे तौर पर मिलेंगे ये लाभ
आनलाइन माध्यम से ग्रामीण उपभोक्ता द्वारा पहली बार भुगतान करने पर उपभोक्ता को 20 रुपये की सीधी छूट दी जायेगी। अगर एक उपभोक्ता निरंतर 6 माह तक बिलों का लगातार आनलाइन माध्यम से भुगतान करता है तो उसे नियमानुसार 7वें बिल में 50 रुपये की कटौती करके बिल जारी किया जाएगा। ऐसे कर सकते हैं आनलाइन भुगतान
आनलाइन भुगतान के लिए विभाग की साइट् द्धह्लह्लश्चह्य://www.ह्वद्धढ्ड1ठ्ठ.श्रह्मद्द.द्बठ्ठ पर लागिन करके पे बिल सेक्शन में जाकर भुगतान के लिए जारी बिल पर दर्ज एकाउंट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके के साथ ही पेमेंट माध्यम का विकल्प चुनकर प्रक्रिया के अन्य चरणों का पालन करना होगा। आन लाइन माध्यमों में क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिग, मनी वालेट, यूएसएसडी, प्वाइंट आफ सेल्स, इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर और कामन सर्विस सेंटर के विभिन्न विकल्प दिये गए हैं। ग्रामीण उपभोक्ताओं को डिजिटल सिस्टम से जोड़ने के लिए चल रही प्रोत्साहन योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू करना विभाग का लक्ष्य है। योजना का लाभ हर पात्र लाभार्थी को मिले इसके लिए कार्ययोजना तैयार है।
- वीके बरनवाल, अधीक्षण अभियंता, अंबाला, यूएचबीवीएन
Edited By Jagran