Move to Jagran APP

प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों को मिला लाखों का पैकेज

जासं अंबाला सनातन धर्म कॉलेज छावनी में प्लेसमैंट सेल के तत्वावधान में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। अमेरिका बेस्ड एमएनसी कंपनी में 100 विद्यार्थियों का चयन हुआ।

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Jan 2020 08:25 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jan 2020 08:25 AM (IST)
प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों को मिला लाखों का पैकेज
प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों को मिला लाखों का पैकेज

जासं, अंबाला: सनातन धर्म कॉलेज छावनी में प्लेसमैंट सेल के तत्वावधान में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। अमेरिका बेस्ड एमएनसी कंपनी में 100 विद्यार्थियों का चयन हुआ। कंपनी की ओर से असिस्ट्रेंट मैनेजर अतुल ने प्रतिनिधि के रूप में कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

loksabha election banner

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। प्लेसमेंट सेल के अधिष्ठाता डॉ. नवीन गुलाटी ने भविष्य में होने वाली प्लेसमेंट सेल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस ड्राइव में चयनित विद्यार्थियों को तीन लाख तीस हजार के सालाना पैकेज के साथ-साथ अन्य कई इंसेटिव भी दिए जाएंगे।

प्लेसमेंट ड्राइव से पूर्व विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ताकि वो बेहतर प्रदर्शन कर सकें। विद्यार्थियों का चयन ई-मेल प्रोफाइल, बैक एंड, हैल्थ केयर, बैक आफिस डोमेन एवं व्यॉस डोमेन के लिए किया गया। इस मौके पर डॉ. सोनिका सेठी, प्रो. मनदीप, प्रो. बिदू, प्रो. राखी, प्रो. छवि, प्रो. राशि, प्रो. प्रभजोत आदि मौजूद रहे। फोटो- 14

पीले रंग के गुब्बरों संग उड़ाई पतंग

जासं, अंबाला: आर्य ग‌र्ल्स कॉलेज छावनी में बसंत ऋतु पर कार्यक्रम हुआ। छात्र अदिति द्वारा स्वयंरचित सरस्वती वंदना के गायन से किया गया। प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने सभी छात्राओं को बसंत ऋतु की बधाई देते हुए कहा कि बसंत ऋतु को ऋतुओं की रानी भी कहा जाता है। इस दिन पीले वस्त्र पहनने व पीले रंग की मिष्ठान व व्यंजन भी बनाए जाते हैं। डॉ. रेखा ने छात्राओं को बताया कि आज ही के दिन वीर शहीद देशभक्त बाल हकीकत राय को भी एक सच्चे बलिदानी के रूप में याद किया जाता है। छात्राओं ने पीले रंग के गुब्बारे व पतंग उड़ाने का आनंद प्राप्त किया। फोटो- 16

शिविर में सौ यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

जासं, अंबाला: गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज छावनी में रक्तदान शिविर लगाया गया। जोकि प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह की अध्यक्षता में सतीश मौद्गिल के नेतृत्व में हुआ। एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में डिपोर्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिकल ब्लड बैंक चंडीगढ़ की ओर से लगाया गया। इसमें स्वेच्छा से 100 छात्रों व शिक्षकों ने रक्तदान किया। संयोजक सतीश मौद्गिल ने 15 बार डॉ. एसके पांडेय ने 13 बार, डॉ. वाईएम सैनी ने 104वीं बार रक्त दान किया। फोटो- 22

शॉर्ट फिल्म में मनीष ने मारी बाजी

जासं, अंबाला: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में वूमैन सैल की तरफ से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर सात प्रतियोगिताएं करवाई गई। वूमैन सेल की इंचार्ज प्रो. रजनी सैनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को समर्पित थी। शॉर्ट फिल्म में बीएएमसी के मनीष प्रथम, राहुल दूसरे व रीतू तीसरे स्थान पर रही। पीपीटी में अंकित शर्मा प्रथम रहे। कविता पाठ में नंदिनी प्रथम, अर्चना दूसरे व बबली तीसरे स्थान पर रही। रंगोली में सुमित प्रथम, अनमोल व मनीष दूसरे तथा सुभारती व प्रियंका तीसरे स्थान पर रहे। निबंध लेखन में नैना गोयल प्रथम, महिमा दूसरे व अंकित शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। डिबेट में बबली व नेहा प्रथम तथा कृति व रितू दूसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में अवनी देसवाल प्रथम, मुक्ति दूसरे व बबली तीसरे स्थान पर रही। समाप्ति पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. कमलेश ने विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. गुरमीत पुरी, डॉ. शगुन, प्रो. गुरविद्र, प्रो. अंजू भारद्वाज, प्रो. नायब सिंह, डॉ. अंजू तंवर, डॉ.राजकुमारी, डॉ. तंजूम, प्रो. श्वेता, अंजना आदि मौजूद रही। फोटो-50

बच्चों को करवाया योग का अभ्यास

जासं, अंबाला: सूर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल अंबाला शहर में दो दिवसीय योग ट्रेनिग कैंप व एक दिवसीय सेमिनार हुआ। कार्यशाला का दूसरे दिन योगाचार्य पंकज कुमार ने बच्चों को योग का अभ्यास करवाया व योग मानव कल्याण के लिए किस प्रकार सहायक हो सकता है उस विषय पर प्रकाश डाला। योग कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों को वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, हस्त पादासन आदि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। फोटो- 15

हितेन को मास्टर व मान्या को मिस चुना

जासं, अंबाला: तनेजा पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी के बच्चों ने पिक डे मनाया। बच्चों गुलाबी रंग की पोशाकों में पहुंचे। गुलाबी रंग से संबंधित कविता सुनाई। प्रिसिपल नीलिमा खांडेकर ने बच्चों को गुलाबी रंग के विषय में बच्चों से प्रश्न पूछे। प्रिसिपल ने कार्यक्रम में मास्टर व मिस का चयन किया। जिसमें हितेन, अरमान, समर, प्रताप, संचित, राघव, ओजस, भंवर को मास्टर व मान्या, काव्या, अवनीत, ²ष्टि, कोमल, अवीका व यशिका को मिस चुना गया। फोटो-

पतंग प्रतियोगिता में अमित ने मारी बाजी

जासं, अंबाला: सेवा समिति लिटल ऐंजल्स कॉन्वेंट मच्छौंडा में वसंत पंचमी के मौके पतंग प्रतियोगिता हुई। प्रिसिपल ममता शर्मा ने बताया कि आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती देखकर सभी बच्चे उत्साहित रहे। छठी कक्षा के अमित ने पहला, दसवीं कक्षा के आकाशदीप ने दूसरा, दसवीं के मनप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समाप्ति पर विजेता सम्मानित हुए। फोटो- 48

बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

जासं, अंबाला: दिल्ली पब्लिक स्कूल अंबाला में छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के द्वारा बसंत का महत्व बताया। छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य के माध्यम से मोहक प्रस्तुति के द्वारा सभी का मन मोह लिया। प्रिसिपल अमिता ढाका ने सभी को बसंत पंचमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस दिन से सूर्य उत्तरायण की ओर होता है। अत: हमें सूर्य की सुनहरी, पीली किरणों की भांति गंभीर होना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.