Move to Jagran APP

रेल यात्रा करना चाहते हैं तो पहले करने पता, अंबाला-दिल्‍ली रूट पर कई ट्रेनें रद

अंबाला दिल्‍ली रेलमार्ग पर 16 से 19 नवंबर तक रेल सेवा बाधित रहेगी। इस कारण कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 17 Nov 2017 10:57 AM (IST)Updated: Fri, 17 Nov 2017 02:41 PM (IST)
रेल यात्रा करना चाहते हैं तो पहले करने पता, अंबाला-दिल्‍ली रूट पर कई ट्रेनें रद
रेल यात्रा करना चाहते हैं तो पहले करने पता, अंबाला-दिल्‍ली रूट पर कई ट्रेनें रद

जेएनएन, अंबाला। यदि आप अंबाला-दिल्‍ली रेल रूट पर यात्रा करना चाहते हैं ताे पहले ट्रेनों के बारे में पता कर लें। ठंड बढ़ने के साथ ही धुंध ने ट्रेनों पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। रफ्तार पर ब्रेक लगने के कारण कई ट्रेनें निर्धारित समय से 25 से 30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। धुंध व तकनीकी कारणों के कारण उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

loksabha election banner

इस दौरान तकनीकी कारणों और रेल पटरी की मरम्‍मत की वजह से इस रूट ब्‍लॉक लगाया जाएगा। इस कारण ब्लॉक के दौरान ट्रेन नंबर 12414 जम्मू तवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस 18 नवंबर को आदर्श नगर, दिल्ली-पटेल नगर-रेवाड़ी के रूट से चलेगी, ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी-टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुरजा, ट्रेन नंबर 12426 जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली-दया बस्ती-दिल्ली किशनगंज-नई दिल्ली और ट्रेन नंबर 14034 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस जम्मू से अंबाला-सहारनपुर-मेरठ शहर-गाजियाबाद-दिल्ली रूट से बदलकर जाएगी।

यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक हालत में मिले 50 से अधिक छात्र-छात्राओं के जोड़े, रेड पड़ने पर बनाए बहाने

वहीं 12312 हावड़ा- दिल्ली जैन कालका मेल यात्रा को अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा रूट, 12446 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली उत्तर संपर्क क्रांति को आदर्श नगर, दिल्ली-पटेल नगर- हजरत निजामुद्दीन-दिल्ली और 18508 अमृतसर-विशाखापतनम हिरकुंड एक्सप्रेस आदर्श नगर दिल्ली-दया बसटी- पटेलनगर-ओखला-पलवल रूट से चलकर दिल्ली सफदरजंग रोक दी जाएगी।

----------------

आज ये ट्रेनें हैं रद

12497/12498 नई दिल्ली-अमृतसर- नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस
14323/14324 नई दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस।
12460 अमृतसर- नई दिल्ली एक्सप्रेस
14681 नई दिल्ली - जालंधर सिटी एक्सप्रेस

-----------------

17 नवंबर को ये ट्रेनें रद रहेंगी

14682 जालंधर सिटी - नई दिल्ली एक्सप्रेस
12459 नई दिल्ली - अमृतसर एक्सप्रेस

------------------

19 नवंबर को ये ट्रेनें रहेंगी रद

64463 नई दिल्ली-पानीपत मेमू
64464 पानीपत - नई दिल्ली-एमईएमयू।
64465 नई दिल्ली- पानीपत मेमू
64004 सोनीपत- साहिबाबाद ईएमयू
64003 नई दिल्ली - सोनीपत ईएमयू
64002 पानीपत- दिल्ली ईएमयू
64096, 64087, 64094, 64098 ह•ारत निजामुद्दीन-हजरत निजामुद्दीन ईएमयू।
64462 कुरुक्षेत्र- हजरत निजामुद्दीन मेमू

----------------

ब्लॉक के दौरान रोके जाने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 64452 कुरुक्षेत्र- दिल्ली जंक्शन, 19 नवंबर को ईएमयू यात्रा शुरू करने के लिए 60 मिनट (पानीपत-सब्जी मंडी के बीच) के लिए, 18 नवंबर को ट्रेन नंबर  11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को 40 मिनट के लिए और ट्रेन नंबर 12006 कालका- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 18 नवंबर को 10 मिनट देरी से सब्जी मंडी के पास रोककर चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: किरायेदार ने महिला का अश्लील वीडियो बना दोस्तों से करवाया गैंगरेप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.